हााथरस की बेटी के नाम पर आज राजनीति का शक्ति प्रदर्शन हुआ. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली से हाथरस की ओर निकले थे लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें वहां जाने नहीं दिया. यूपी पुलिस के साथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प हुई. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर बीजेपी सवाल उठा रही है. बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस ने ये ड्रामा फ़ोटो ऑप के लिए किया है. आज दंगल में कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप से जब बीजेपी के इन आरोपों पर सवाल हुआ तो अखिलेश प्रताप बोले राहुल गांधी या कांग्रेस को फोटो ऑप की जरूरत नहीं, इसका एकाधिकार मोदी जी के पास है. देखें वीडियो.
BJP took a jibe at Congress leader Rahul Gandhi's attempt to visit the Hathras Dalit family on Thursday. BJP said that whatever happened on Yamuna Expressway is a photo op. Reacting to these jibes by BJP, Congress spokesperson Akhilesh Pratap said that Congress or Rahul Gandhi do not need photo ops. PM Modi is the one who has a monopoly on photo ops.