गन्ने की मिठास से BJP ने बिछाई जीत की बिसात, सीएम योगी का बड़ा ऐलान

पश्चिम उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के बकाये राशि के भुगतान के लिए योगी सरकार ने ऐलान किया है. सरकार ने कहा कि दस हजार करोड़ रुपयों में से 5,400 करोड़ रुपये का भुगतान इसी हफ्ते किया जाएगा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गन्ना किसानों पर मेहरबान हो गई है. योगी सरकार ने ऐलान किया है कि गन्ना किसानों के बकाये राशि के भुगतान का करीब दस हजार करोड़ रुपयों में से 5,400 करोड़ रुपये का भुगतान इसी हफ्ते कर दिया जाएगा.

दरअसल, गन्ना किसानों के बकाये भुगतान को लेकर योगी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी आदित्यनाथ पर भुगतान न किए जाने की बात को लेकर ट्विटर पर जमकर निशाना साधा था.

Advertisement

पश्चिम उत्तर प्रदेश यानी गन्ना बेल्ट के करीब आठ संसदीय क्षेत्रों के किसानों पर इसका असर पड़ रहा था. साथ ही आगामी लेकसभा चुनाव में किसान बाहुल्य वाले इन क्षेत्रों में पहले चरण में ही मतदान होने वाला है. ऐसे में भाजपा के लिए कोई भी कोताही नुकसानदेह साबित हो सकती है. रणनीति के तहत गन्ना किसानों का भुगतान कर योगी सरकार ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लुभाने के चक्कर में है.

जानकारी के मुताबिक, भुगतान किए जाने वाले रुपयों का इंतजाम सरकार दूसरे मद के पैसों से और सॉफ्ट लोन से करेगी. अब तक की योजना के मुताबिक योगी सरकार तीन हजार करोड़ रुपये सॉफ्ट लोन के जरिए और एक-एक हजार करोड़ रुपये कोजेन और चीनी की बिक्री से मिले पैसों से भुगतान करेगी. बाकी के चार सौ करोड़ रुपये का इंतजाम भी चीनी मिलो के मद से ही होगा. चुनाव सिर पर है लिहाजा सरकार केई खतरा मोल कर विपक्षियों को किसी तरह का फायदा नहीं देना चाहती.

Advertisement

गन्ना किसानों के मुद्दे पर सबसे पहले मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि सरकार सिर्फ धन्नासेठों के हितो के बारे में सोच रही है. बाद में प्रियंका ने ट्विटर के जरिए योगी पर शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और गन्ना किसानों के भुगतान के मुद्दे पर सवाल उठाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement