दिल्ली और आगरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए आपके मोबाइल में यमुना साथी ऐप अनिवार्य रूप से होना चाहिए. अधिकारियों ने बताया कि इस एप्लीकेशन को अपग्रेड करने का काम तेजी से किया जा रहा है. इसी सप्ताह ये ऐप लांच कर दिया जाएगा. इस ऐप से एक्सप्रेस-वे पर हादसाग्रस्त वाहनों की सही लोकेशन पता लगेगी और घायलों को वक्त रहते मदद मिल पाएगी. एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले सभी वाहन चालकों को यह ऐप मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य होगा.
तत्काल मिलेगी मदद
यमुना एक्सप्रेस-वे के ऑपरेशन प्रमुख संतोष पवार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर अभी तक हाइवे साथी ऐप से लोग कंट्रोल रूम से मदद ले सकते थे, लेकिन प्राधिकरण अब यमुना साथी नाम का ऐप तैयार कर रहा है. इसकी खासियत यह है कि इससे कंट्रोल रूम के साथ एक्सप्रेस-वे के पेट्रोलिंग वाहनों तक भी सूचना पहुचेगी, एक्सप्रेस-वे पर कोई गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल ऐप से मदद मांगेंगे, तो कंट्रोल रूम तक सूचना जाने के साथ साथ नजदीकी पेट्रोलिंग वाहन तक भी इसकी सीधी सूचना पहुचेगी. जिससे पेट्रोलिंग टीम तत्काल घायलों की मदद देकर अस्पताल पहुंचा सकेगी.
मिलेंगी विभिन्न जानकारियां
यही नहीं, इस ऐप के जरिए वाहन चालकों को जागरूक भी किया जाएगा. इस ऐप के जरिए बताया जाएगा कि चालक को गति सीमा कितनी रखनी है. उसको वाहन किस लाइन में चलाना है. वाहन की रफ्तार ज्यादा होने पर चेतावनी का संदेश भी मिलेगा. एक्सप्रेस-वे पर कितने किलोमीटर पर जन सुविधाएं उपलब्ध हैं, उसकी जानकारी भी ऐप के जरिए दी जाएगी. यमुना एक्सप्रेस-वे के ऑपरेशन प्रमुख संतोष पवार ने ये भी बताया कि ऐप लगभग तैयार है. यमुना साथी नाम की ये ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड की जा सकेगी.
तनसीम हैदर