यमुना एक्सप्रेस-वे के मास्टर प्लान 2041 के लिए कंपनियों की तलाश जारी, 11 आवेदन

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड 2041 के मास्टर प्लान को अंतिम रूप दे रहा है. जिसके तहत विकास प्राधिकरण से प्रस्ताव मांगा गया है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान बनाने के लिए 11 कंपनियों ने इच्छा जताई है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 12 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST
  • मास्टर प्लान 2041 के लिए कंपनी की तलाश जारी
  • 11 बड़ी कंपनी आगे आई हैं
  • 21 दिसंबर को खोली जाएगी निविदा

यमुना सिटी का मास्टर प्लान बनाने के लिए 11 बड़ी कंपनी आगे आई हैं. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण का मास्टर प्लान 2041 बनाने के लिए कंपनी की तलाश जोर शोर से चल रही है. कंपनी का चयन करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल यानी आरएफपी के तहत फिलहाल 11 कंपनियों ने आवेदन किया है. अब 21 दिसंबर को निविदा खोली जाएगी, इसके बाद कंपनी का चयन कर लिया जाएगा.

जिन कंपनियों के नाम सामने आए हैं उनमें एक्सवाईकेएनओ कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, वेबकास, आईआईटी एलएसजी दिल्ली, एनटीआर ग्रुप, बीडीपी ग्रुप, डीडीएफ कंसल्टेंट्स, लासा, एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज लिमिटेड, सिस्ट्रेक और एसिस जैसी कंपनिया शामिल हैं.

Advertisement

देखें आजतक LIVE  TV

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड 2041 के मास्टर प्लान को अंतिम रूप दे रहा है. जिसके तहत विकास प्राधिकरण से प्रस्ताव मांगा गया है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान बनाने के लिए 11 कंपनियों ने इच्छा जताई है. 

प्राधिकरण 21 दिसंबर को टेंडर खोलेगा, उसके साथ ही 30 दिसंबर को तकनीकी निविदा खोली जाएगी. सीईओ ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत मास्टरप्लान बनाने वाली कंपनी का चयन कर लिया जाएगा. मास्टर प्लान बनने के बाद उसे एनसीआर प्लानिंग बोर्ड में जमा कर दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement