काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में धरना प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विवाद कई विभागों में गहराता जा रहा है. इस बार धरना प्रदर्शन बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं हॉस्टल की मांग को लेकर कर रहे हैं. छात्र-छात्राएं हॉस्टल की मांग को लेकर विभाग के सामने धरने पर बैठ गए हैं. बैनर पोस्टर के साथ स्टूडेंट्स यहां प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि बीएससी नर्सिंग के छात्र-छात्राएं हॉस्टल एलॉटमेंट को लेकर विवि प्रशासन से लिखित में देने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, छात्रों के विरोध प्रदर्शन की जानकारी होने के बाद विवि प्रशासन के अधिकारी भी छात्रों से बातचीत कर धरना प्रदर्शन खत्म कराने के लिए सक्रिय हो गए हैं.
वहीं, संस्कृत प्रोफेसर फिरोज खान मामले में बीएचयू के स्टूडेंट्स लगातार धरना कर रहे थे. हालांकि, शुक्रवार को उन्होंने धरना खत्म कर दिया लेकिन चेतावनी दी कि प्रशासन को कार्रवाई करनी होगी नहीं तो वे फिर आंदोलन करेंगे. इस बीच डॉ. फिरोज खान बीएचयू में पढ़ाएंगे या नहीं, इस पर संशय बरकरार है.
फिरोज खान की नियुक्ति मामला
गौरतलब है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान विभाग में मुस्लिम प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति पर छात्रों के विरोध के बाद अब पूर्व अध्यापकों ने भी आपत्ति जताई है. बीएचयू के पूर्व अध्यापकों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर फिरोज खान की नियुक्ति पर आपत्ति दर्ज कराई है.
राष्ट्रपति को लिखे पत्र में फिरोज खान की नियुक्ति प्रक्रिया को गलत बताया गया है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में अलग-अलग विभागों के पूर्व विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष सहित 11 अध्यापकों ने भी हस्ताक्षर किए हैं.
aajtak.in