उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. 2 दिन पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 30 अफसरों के तबादले के बाद अब 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है.
योगी सरकार की ओर से किए गए तबादले में अनिल कुमार सागर को मंडलायुक्त बस्ती बनाया गया है. जबकि रणवीर प्रसाद को मंडलायुक्त बरेली बनाकर भेजा गया है.
वहीं अनुराग यादव सचिव नगर विकास बनाए गए, जबकि अनिल कुमार (तृतीय) मंडलायुक्त आगरा बनाकर भेजे गए. समीर वर्मा को अहम जिम्मेदारी दी गई है उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी क्षेत्र गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाकर भेजा गया है.
जबकि रंजन कुमार सचिव लोक निर्माण बनाए गए हैं. दिव्य प्रकाश गिरी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.
हीरालाल को बांदा का जिलाधिकारी बनाया गया है. केदारनाथ सिंह प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम कानपुर बनाए गए हैं.
आनंद कुमार सिंह (द्वितीय) विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग बनाए गए हैं. अविनाश कृष्ण सिंह को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है. सुजीत कुमार बतौर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजे गए हैं.
दो दिन पहले 28 अगस्त को योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 36 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे. इसके बाद बुधवार को 30 आईपीएस और 21 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.
शिवेंद्र श्रीवास्तव