यूपी में PCS, IPS के बाद अब 12 IAS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में अगस्त का अंतिम हफ्ता प्रशासनिक फेरबदल के नाम रहा. पिछले 3-4 दिनों में पीसीएस, पीपीएस के साथ-साथ आईपीएस अफसरों के बाद अब आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ (फाइल) योगी आदित्यनाथ (फाइल)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. 2 दिन पहले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 30 अफसरों के तबादले के बाद अब 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया गया है.

योगी सरकार की ओर से किए गए तबादले में अनिल कुमार सागर को मंडलायुक्त बस्ती बनाया गया है. जबकि रणवीर प्रसाद को मंडलायुक्त बरेली बनाकर भेजा गया है.

Advertisement

वहीं अनुराग यादव सचिव नगर विकास बनाए गए, जबकि अनिल कुमार (तृतीय) मंडलायुक्त आगरा बनाकर भेजे गए. समीर वर्मा को अहम जिम्मेदारी दी गई है उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी क्षेत्र गोरखपुर का मंडलायुक्त बनाकर भेजा गया है.

जबकि रंजन कुमार सचिव लोक निर्माण बनाए गए हैं. दिव्य प्रकाश गिरी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.

हीरालाल को बांदा का जिलाधिकारी बनाया गया है. केदारनाथ सिंह प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम कानपुर बनाए गए हैं.

आनंद कुमार सिंह (द्वितीय) विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग बनाए गए हैं. अविनाश कृष्ण सिंह को संभल का जिलाधिकारी बनाया गया है. सुजीत कुमार बतौर सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद भेजे गए हैं.

दो दिन पहले 28 अगस्त को योगी सरकार ने मंगलवार को राज्य में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 36 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे. इसके बाद बुधवार को 30 आईपीएस और 21 पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement