उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष सुरक्षा बल के बिल का ड्राफ्ट मंजूर कर लिया है. बुधवार को यह फैसला कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए लिया गया. नए फैसले के बाद अब यूपीएसएसएफ (UPSSF) के जवानों को मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, जिला न्यायालयों, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थ स्थलों समेत अन्य संस्थानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाएगी.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पहले चरण में पांच बटालियन का गठन किया जाएगा. बाद में फिर जरूरत के हिसाब से यूनिट्स बढ़ाई जाएगी.
जाहिर है मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के साथ-साथ जिला न्यायालयों में सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत होती है. इसलिए यूपीएसएसएफ के जवानों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी. हालांकि शुरुआत में पीएसी के जवानों को प्रशिक्षित कर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा.
5 अगस्त को 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे PM मोदी, ये है पूरा शेड्यूल
17 IAS और 15 PCS अधिकारियों का तबादला
उत्तर प्रदेश में बुधवार रात 17 आईएएस और 15 सीनियर पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. महेंद्र कुमार को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, गजल भारद्वाज को सीडीओ रामपुर, अश्वनी पांडे को सीडीओ बलिया, अमित आसरी को सीडीओ चित्रकूट, अतुल वत्स को सीडीओ सुल्तानपुर, श्रीमती अंकुर लाठर को सीडीओ अमेठी बनाया गया है.
इसके अलावा अन्नपूर्ण गर्ग को सीडीओ अम्बेडकरनगर, अमित पाल को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, विपिन जैन को सीडीओ प्रतापगढ़, कविता मीना को सीडीओ बहराइच, इंद्रजीत सिंह को सीडीओ गोरखपुर, मथूं कुमार स्वामी को विशेष सचिव ओद्योगिक विकास विभाग, गूराला श्री निवास लू को विशेष सचिव वित्त बनाया गया है.
कांग्रेस दफ्तरों की मिट्टी भी अयोध्या जाए, मस्जिद गिराने में थी भूमिका: ओवैसी
मनोज कुमार को निदेशक कृषि विपणन एवं कृषि विदेश व्यापार, श्याम सुंदर शर्मा को सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग, घनश्याम मीणा को सीडीओ कुशीनगर, अरविंद कुमार चौहान को विशेष सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.
शिवेंद्र श्रीवास्तव