UP: भदोही में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, पांच लोगों की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के भदोही में तेज रफ्तार एंबुलेंस मंगलवार सुबह एक ट्रक से टकरा गई. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव में हुई इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
खड़े ट्रक में टकराई एंबुलेंस खड़े ट्रक में टकराई एंबुलेंस

दिनेश कुमार

  • भदोही,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में तेज रफ्तार एंबुलेंस मंगलवार सुबह एक ट्रक से टकरा गई. गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव में हुई इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पांच लोग आसनसोल से शव को रखकर एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. एंबुलेंस में सवार सभी पांचों लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शव के बारे में एंकरेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से यह हादसा हुआ. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement