यूपीः बढ़ी तकरार, ऊर्जा मंत्री ने UPPCL चेयरमैन पर लगाया लापरवाही का आरोपी

लॉकडाउन के वक्त UPPCL को काफी नुकसान हुआ है. यही कारण है कि UPPCL ने सीधे बिजली की दरों को ना बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट में बढ़ोतरी करने की तैयारी की थी. हालांकि प्रदेश में बिजली की दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement
यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो) यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:28 PM IST
  • लॉकडाउन के वक्त UPPCL को काफी नुकसान हुआ
  • ऊर्जा मंत्री और यूपीपीसीएल चेयरमैन में ठनी

यूपी में ऊर्जा मंत्री और उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) चेयरमैन का मनमुटाव अब सार्वजनिक होता दिख रहा है. डिस्कॉम्स को निजी हाथों में देने से लेकर तमाम मुद्दों पर ऊर्जा मंत्री और यूपीपीसीएल चेयरमैन के बीच सामंजस्य नहीं बैठ पा रहा है. खुद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट कर यूपीपीसीएल चेयरमैन अरविंद कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. 

Advertisement

ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि उपभोगताओं को सही समय पर बिल देने के लिए मार्च 2019 तक शहरी और जुलाई 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में डाउनलोडेबल बिलिंग का काम लगभग पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन अभी सिर्फ 10 प्रतिशत के आसपास ही काम हो पाया है. यह घोर लापरवाही है. इसकी जिम्मेदारी यूपीपीसीएल चेयरमैन की है. 

बता दें कि लॉकडाउन के वक्त UPPCL को काफी नुकसान हुआ है. यही कारण है कि UPPCL ने सीधे बिजली की दरों को ना बढ़ाकर स्लैब में बदलाव कर रेट में बढ़ोतरी करने की तैयारी की थी. हालांकि प्रदेश में बिजली की दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. UPPCL ने यूपी में बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे बिजली नियामक आयोग ने खारिज कर दिया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement