यूपी पुलिस के एसपी का दावा- स्वदेशी का महामंत्र, हारेगा कोरोना तंत्र !

कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के एसपी अजय कुमार कोरोना वायरस से बचने का उपाय बता रहे हैं.

Advertisement
मैनपुरी के पुलिस एसपी सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई पर दे रहे हैं जोर मैनपुरी के पुलिस एसपी सोशल डिस्टेंसिंग और साफ सफाई पर दे रहे हैं जोर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

  • स्वदेशी के मंत्र से कोरोना को हराने का दावा
  • बचाव का तरीका बता रहे हैं पुलिस एसपी

कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है. सरकार जहां लॉकडाउन के जरिये सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रही है वहीं इस दौरान विभिन्न संगठन और लोग भी इसमें जागरूक कर रहे हैं.

इस बीच, मैनपुरी के एसपी अजय कुमार भी कोरोना वायरस से बचने का उपाय बता रहे हैं. वह स्वदेशी के मंत्र से कोरोना को हराने का दावा कर रहे हैं. वह इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं. उनका मंत्र है कि स्वदेशी का महामंत्र, हारेगा कोरोना तंत्र. 'स्वदेशी' एक छोटा किन्तु बहुत ही पावरफ़ुल 'मंत्र' है. पालन करें और परिणाम देखें.

Advertisement

क्या है इस मंत्र में

अजय कुमार अपने पर्चे में स्वदेशी का पूरा मतलब बताते हैं. स्व-स्वच्छता- ख़ास तौर पर हाथों की स्वच्छता बहुत ज़रूरी है. द-दूरी-एक दूसरे से कम से कम 6 फ़ीट की दूरी बहुत ज़रूरी है. इ-इच्छाशक्ति. घर में बैठे रहने के लिए इच्छा शक्ति की मज़बूती ज़रूरी है. 14 से 28 दिन तक परिवार से दूर क्वारनटीन सेंटर में बिताने से लाख गुना अच्छा है कि अपने घर में ही बैठ लिया जाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

स्वदेशी का मतलब लिखते हुए अजय कुमार बताते हैं कि श-शारीरिक शक्ति. पौष्टिक खाएं. तले-भुने, मिर्च-मसालेदार या गरिष्ठ/मांसाहारी भोजन से परहेज़ करें. ई-ईमानदारी. ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन करें. पुलिस को देखकर छिप जाना और फिर पुलिस के जाते ही बेवजह घूमने लग जाना, यह बेईमानी है. अनुशासनहीनता है. समाज के साथ छल और देश के साथ धोखा है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बहरहाल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने 20 से अधिक कोरोना वायरस केस वाले जिलों में दो-दो प्रशासनिक अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने 20 से अधिक कोविड केस वाले जिलों की विशेष रूप से समीक्षा की है और इन जिलों में 1 प्रशासनिक अधिकारी और 1 स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ अधिकारी भेजने का निर्देश दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement