UP: वृंदावन के गेस्ट हाउस और आश्रमों में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री नहीं, संक्रमित मिले थे 10 विदेशी

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में 10 विदेशी नागरिकों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने सभी गेस्ट हाउस और आश्रमों को सभी मेहमानों का पूरी डीटेल रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट हो.

Advertisement
corona test corona test

aajtak.in

  • वृंदावन ,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST
  • वृंदावन में कोरोना संक्रमित मिले थे 10 विदेशी
  • आश्रमों में निगेटिव रिपोर्ट के बिना एंट्री नहीं

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में 10 विदेशी नागरिकों के कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद, स्वास्थ्य विभाग ने सभी गेस्ट हाउस और आश्रमों को सभी मेहमानों का पूरी डीटेल रखने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके पास कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट हो.

पिछले हफ्ते से अब तक वृंदावन में 10 विदेशी नागरिक और ओडिशा के निवासी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 10 विदेशियों में से तीन जिला स्तर पर बिना कोई जानकारी दिए अपने देश लौट चुके हैं.

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने कहा कि सभी गेस्ट हाउस और आश्रमों में बाहर से आने वाले लोगों को कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

गौरतलब है कि बीते गुरुवार को देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पाए जाने के बाद से हड़कंप की स्थिति है. दरअसल पिछले 2 सालों में कोरोना के चलते देश और दुनिया ने जमकर तबाही देखी है. ऐसे में नए वैरिएंट की देश में एंट्री डराने वाली है. वायरस के इस नए संस्करण को लेकर सरकार भी तेजी से सक्रिय हो गई है और आए दिन इस पर कई बैठकें हो रही हैं. ओमिक्रॉन को पहले के डेल्टा वैरिएंट की तुलना में अधिक खतरनाक माना जा रहा है. ऐसे में देश इससे लड़ने के लिए अभी से तैयारी में जुट गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement