UP: विधान परिषद चुनाव के लिए BJP ने जारी किए चार नाम, जानिए किसे उतारा मैदान में

केंद्रीय चुनाव समिति ने लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और गुजरात काडर के पू्र्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को भी मैदान में उतारने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होनी है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है.

Advertisement
बीजेपी ने UP विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने UP विधान परिषद चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 12 विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को वोटिंग
  • नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी

उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने चार उम्मीदवारों की नाम की घोषणा कर दी है. सूबे के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को पार्टी ने मैदान में उतारा है.

 इसके अलावा पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और गुजरात काडर के पू्र्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को भी मैदान में उतारने का फैसला किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सीटों के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होनी है और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 जनवरी है.

Advertisement

वहीं, समाजवादी पार्टी ने हाल ही में दो उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे. अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव के लिए अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा है. अहमद हसन को सपा ने पांचवीं बार मैदान में उतारा है. पूर्व आईपीएस अधिकारी रहे 88 वर्षीय अहमद हसन चार बार विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं. मुलायम यादव और अखिलेश यादव की सरकार में वह कबीना मंत्री भी रहे हैं.वहीं, राजेंद्र चौधरी भी अखिलेश यादव सरकार में एमएलसी और कबीना मंत्री रहे हैं. वहा सपा के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल रहे हैं.

 माना जा रहा है कि विधान परिषद के इस चुनाव में बीजेपी के खाते में 9 सीटें जाएंगी जबकि अन्य दलों के पास एक सीट रहने का अनुमान है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी एक सीट भी जीतने की स्थिति में नजर नहीं आ रही है. उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह चुनाव काफी अहम माना जा रहा है.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement