जिले के अलग-अलग अस्पतालों में 69 मरीजों का इलाज चल रहा है, वहीं 169 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. ठीक हो चुके मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. नोएडा में 4 लोगों की कोरोना वायरस से अब तक मौत भी हो चुकी है.
दरअसल जिले में 169 लोगों का शुक्रवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 4 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 165 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. नोएडा में 71 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार को ही कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
संक्रमित बुजुर्ग नोएडा सेक्टर 150 में रहता था, जिसे दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था. शख्स को कैंसर था, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से शख्स की मौत हो गई.
यूपी में 88 लोगों की हो चुकी है मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,902 हो गई है, वहीं 2,072 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. 88 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
देश में 2,649 लोगों की हो चुकी है मौत
कोरोना संक्रमण के केस देश में लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 51,401 हो गई है, वहीं 27,919 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना से 2,649 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 81,970 पार कर गई है.
इसे भी पढ़ें--- राहत की तीसरी किस्त में किसके लिए क्या है? जानें वित्त मंत्री की बड़ी बातें
कुमार कुणाल