UP: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में कोरोना को लेकर सख्ती, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना दर्शन नहीं

बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब दर्शन के लिए उमड़ता है. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न्यायालय ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किये जाने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
krishna krishna

मदन गोपाल शर्मा

  • मथुरा,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST
  • वृंदावन में कोरोना को लेकर सख्ती
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बिना दर्शन नहीं

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भगवान कृष्ण की लीला स्थली वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही दर्शन कर सकेंगे. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्चना सिंह ने यह आदेश पारित किया है.

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब दर्शन के लिए उमड़ता है. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए न्यायालय ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किये जाने के निर्देश दिए हैं. सिविल जज जूनियर डिविजन के न्यायालय से जारी आदेश में कहा गया है कि मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही मंदिर में दर्शन के लिए जा सकेंगे. श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आने से पूर्व RT-PCR रिपोर्ट को लाना भी अनिवार्य होगा. इसके अलावा मंदिर के आस पास की गलियों में आने जाने के लिए वन- वे व्यवस्था रखी जाएगी. 

Advertisement
आदेश

दर्शनार्थियों को प्रवेश से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिंग, मास्क, हैंड सैनिटेशन और सोशल डिस्टेंटिग के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. सिविल जज जूनियर डिवीजन अर्चना सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि गलियों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की स्थाई ड्यूटी लगाई जाए.

इसी के साथ मंदिर के गेट संख्या 2 और 3 से श्रद्धालु प्रवेश कर सकेंगे और गेट  संख्या 1 और 4 से निकास की व्यवस्था की जाएगी. वहीं गेट नंबर 5 , गोस्वामियों  के लिए रिजर्व किया गया है. सिविल जज न्यायालय द्वारा इस आदेश के बाद अब बांके बिहारी मंदिर में दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा. बांके बिहारी मंदिर के मैनेजर मुनीश कुमार द्वारा यह सारी जानकारी दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement