UP में 15 IPS और 7 PPS अफसरों के तबादले

सुल्तानपुर जिला स्थित अवंतिका रेस्टोरेंट में सरेआम उसके मालिक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में एसपी पर गाज गिरी है. योगी सरकार ने सुल्तानपुर के एसपी अमित वर्मा का ट्रांसफर कर दिया है. उनको एसपी लॉजिस्टिक्स बनाया गया है और उनकी जगह अनुराग वत्स को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है. इस तरह योगी सरकार ने गुरुवार को 15 आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों का तबादला किया.

Advertisement
सीएम योगी सीएम योगी

राम कृष्ण

  • लखनऊ,
  • 03 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 15 आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. अवंतिका रेस्टोरेंट मे फायरिंग की घटना की गाज सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित वर्मा पर गिरी है. उनको सुल्तानपुर एसपी के पद से हटाकर एसपी लॉजिस्टिक्स बनाया है. उनकी जगह अनुराग वत्स को सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है.

बता दें कि रविवार को सुल्तानपुर जिले में तीन अपराधियों ने मामूली विवाद में अवंतिका रेस्टोरेंट में सरेआम उसके मालिक को गोली मार दी थी. इसके बाद बेख़ौफ होकर ये अपराधी अपनी गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए थे.

Advertisement

इसके अलावा आगरा रेंज के आईजी राजा श्रीवास्तव को हटाकर आईजी लोक शिकायत बनाया गया है. इलाहाबाद रेंज के आईजी रमित शर्मा को विशेष अनुसंधान दल का आईजी बनाकर लखनऊ ट्रांसफर किया गया है. उनकी जगह मोहित अग्रवाल को इलाहाबाद रेंज का आईजी बनाया गया है. लव कुमार आगरा रेंज के डीआईजी और हिमांशु कुमार एसपी रेलवे इलाहाबाद बनाए गए हैं.

वहीं, प्रतीप कुमार मिश्रा को झांसी रेलवे का एसपी बनाकर भेजा गया है, जबकि अनुराग आर्य को अमेठी का एसपी बनाया गया है. यशवीर सिंह को गाजीपुर का एसपी, सुरेंद्र कुमार दास को सिटी कानपुर के एसपी, विक्रांत वीर को उत्तरी लखनऊ का एसपी, मणिलाल पाटीदार को ग्रामीण अलीगढ़ का एसपी, कुंतल किशोर को लखनऊ एसपी कानून व्यवस्था और सोमेन वर्मा को लखनऊ एसपी क्राइम बनाया गया है.

इसके साथ ही सात पीपीएस अफसरों का भी तबादला किया गया है. त्रिगुण विशेन को पश्चिमी हरदोई का अपर पुलिस अधीक्षक, निधि सोनकर को लखनऊ का एडिशनल एसपी विजिलेंस, तेज स्वरूप सिंह को इलाहाबाद पीएसी का उप सेनानायक, असीम चौधरी को कानपुर पीएसी का उप सेनानायक और महेंद्र पाल सिंह को आगरा का अपर पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल बनाया गया है. 

Advertisement

इसके अतिरिक्त इस्तीफा देकर चर्चा में आईं आगरा की एसपी ट्रैफिक सुनीता सिंह का तबादला लखनऊ कर दिया गया है. उनको एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ बनाया गया है. उनकी जगह प्रशांत कुमार प्रसाद आगरा के एसपी ट्रैफिक बनाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement