यूपी में हर दिन होंगे 10 हजार टेस्ट, CM योगी ने अफसरों को दिया टारगेट

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सीएम योगी ने स्वास्थ्य विभाग को प्रतिदिन 10 हजार कोविड-19 टेस्ट करने का निर्देश दिया है. 15 जून तक हर दिन 15,000 और 20 जून तक 20 हजार प्रतिदिन जांच कराने का लक्ष्य रखा गया है.

Advertisement
यूपी में बढ़ी कोविड-19 टेस्टिंग सेंटरों की क्षमता (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI) यूपी में बढ़ी कोविड-19 टेस्टिंग सेंटरों की क्षमता (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)

नीलांशु शुक्ला

  • लखनऊ,
  • 31 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

  • हर जिले में होगा कोविड-19 का टेस्ट
  • प्रदेश में अब 30 टेस्टिंग लैब स्थापित
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संकट गहराता जा रहा है. राज्य सरकार ने बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर दिन 10 हजार कोरोना टेस्ट कराए जाएं. सीएम योगी ने लक्ष्य दिया है कि 15 जून तक 15 हजार प्रतिदिन और 20 जून तक 20 हजार प्रतिदिन कोविड-19 टेस्ट किए जाएं.

जांच में तेजी लाने के लिए सीएम योगी ने 30 टेस्टिंग लैब भी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. जब उत्तर प्रदेश में कोरोना का पहला केस सामने आया था, तब केवल केजीएमयू में ही 50 टेस्ट हर दिन की व्यवस्था की गई थी.

Advertisement

सीएम ने निर्देश दिया है कि हर जिले में वेंटिलेटर्स की पर्याप्त संख्या हो. हर जिले में लेबल-1 और लेबल-2 के कोविड अस्पताल चलाने के निर्देश दिए गए हैं. जब कोविड का पहला केस यूपी में सामने आया था तो राज्य के 46 जिलों में वेंटिलेटर की किल्लत थी. अब यूपी के नोएडा में वेंटिलेटर यूनिट बन गई है, जहां सस्ते दामों में पोर्टेबल वेंटिलेटर बनाए जा रहे हैं.

यूपी में कोविड-19 के 1 लाख बेड तैयार

यूपी में कोविड-19 के एक लाख बेड तैयार किए गए हैं. इनमें लेवल-1, 2 और 3 के अस्पताल भी शामिल हैं. जिला अस्पतालों में ही लेवल-1 और 2 की सुविधा वाले अस्पतालों को बनाया जा रहा है. लेवल 3 के कुल 25 अस्पताल यूपी में तैयार हो गए हैं.

Lockdown 5.0: 30 जून तक बढ़ा देशभर में लॉकडाउन, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल, सैलून खोलने की इजाजत

Advertisement

कोरोना के सामान्य मरीजों का इलाज लेवल 1 और 2 के अस्पतालों में होता है. जब स्थिति खराब हो जाती है तो उन्हें लेवल-3 के अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है. लेवल 2 के अस्पतालों में बेड पर वेंटिलेटर की व्यवस्था कराई जा रही है. लेवल 3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू, डायलिसिस की व्यवस्था भी कराई गई है.

यूपी में कोविड-19 के 7,445 मरीज

यूपी में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,445 हो गई है. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 2,834 है, वहीं अब तक 201 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. इलाज के बाद 4,410 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

लॉकडाउन 5.0 में कहां मिलेगी छूट, कहां जारी रहेगी पाबंदी, यहां जानें सब

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement