टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने का सिलसिला जारी है. ओलंपिक के पदक विजेताओं को आज गुरुवार को लखनऊ में सम्मानित किए जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि यूपी के हर गांव में खेल मैदान बनाएंगे. मेरठ में स्पोटर्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और यह ध्यानचंद के नाम पर होगी.
ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम प्रदेश के हर गांव को खेल मैदान बनाएंगे. जबकि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ बनेगी और यह मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा.
कुश्ती को पूरी मदद करेगी सरकारः CM योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार दो खेलों को पूरी मदद भी करेगी. सरकार कुश्ती को पूरी मदद करेगी. यही नहीं लखनऊ में कुश्ती एकेडमी बनाई जाएगी.
लखनऊ में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों और विश्व चैंपियनशिप के लिए 5 लाख रुपये का अनुदान प्रदान करते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये किया जा रहा है. एशियाई चैंपियनशिप के लिए प्रदान किया जा रहा अनुदान 3 लाख रुपये से बढ़ाकर अब 15 लाख रुपये किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सब-जूनियर/जूनियर चैंपियनशिप के लिए राशि 50,000 रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की जा रही है. जबकि सीनियर चैंपियनशिप के लिए यह राशि 50,000 रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जा रही है. यदि इन सभी आयोजनों को एक साथ आयोजित किया जाता है, तो अनुदान 1,12,500 रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये कर दिया जाएगा.
इससे पहले उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा समेत रवि दहिया, पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और अन्य ओलंपियनों को सम्मानित किया.
aajtak.in