उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. यूपी बोर्ड ने नकल पर नकेल कसने की पूरी तैयारी की है. इसी कड़ी में हाईस्कूल परीक्षा के दौरान अलीगढ़ से एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है.
मामला अतरौली के एसजीएस इंटर कॉलेज के चकथाल परीक्षा केंद्र का है. यहां जीतू शर्मा के नाम पर नाजिम नाम का लड़का परीक्षा देने के लिए बैठा था. पकड़े गए परीक्षार्थी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है.
एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की शुरुआत मंगलवार यानी आज से हुई है.
मंगलवार को हिंदी की परीक्षा हुई. बता दें कि राज्य भर में परीक्षा को दो पारियों में आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए पूरे राज्य में 7,784 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.
पहले दिन हाईस्कूल में 7783 परीक्षा केन्द्रों पर तीस लाख चाल हजार 634 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि इंटरमीडिए की परीक्षा में 7725 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या 25 लाख 18 हजार 770 है.
यूपी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी. शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि सभी 7784 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले लगभग 56 लाख विद्यार्थियों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से नजर रखी जाएगी.
Sarkari Naukri 2020: रेलवे समेत इन विभागों में बंपर भर्तियां, जानें- नौकरी की डिटेल्स
उन्होंने कहा कि हर परीक्षा केंद्र और जिले में बने कंट्रोल रूम की निगरानी राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से होगी. यहां विद्यार्थियों की मदद के लिए हेल्प डेस्क भी होगी. इस बार से इंटर में एक विषय में फेल छात्र को कंपार्टमेंट की सुविधा दी जा रही है. यह मुख्य परीक्षा के एक महीने बाद आयोजित होगी.
Sarkari Naukri 2020: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी, 20 हजार रुपये मिलेगी सैलरी
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होंगे. इस बार से संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में विद्यार्थियों को चार अलग-अलग रंगों की कॉपियां दी जाएंगी. इन कॉपियों में विशेष क्रमांक होगा और यह विशेष सिलाई से सिली गई होंगी. ऐसे में परीक्षा की कॉपी बदले जाने की किसी भी तरह की गुंजाइश नहीं रहेगी.
aajtak.in