यूपी में 24 मार्च से बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली है, लेकिन कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाने में कई गड़बड़ियां भी हो गई है. कई ऐसे लोगों की ड्यूटी लगा दी गई है जिनका निधन कई दिन पहले ही हो गया है. कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं, जो काफी पहले ही रिटार्यड हो चुके हैं.
एका के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक रहे जगबीर सिंह की लगभग 6 माह पूर्व ही गंभीर बीमारी चलते मौत हो चुकी है. लेकिन अजब सिंह इंटर कॉलेज में परीक्षा कराने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई गई है. शिक्षक अनिल कुमार यादव की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. लेकिन बोर्ड मुख्यालय ने उनकी ड्यूटी विक्रम सिंह नवादा इंटर कॉलेज में लगाई है. ऐसे ही टीचर हुबलाल की ड्यूटी एसपीजी इंटर कॉलेज एका कस्बे में लगाई गई है, पर वो काफी समय पहले ही रिटायर हो चुके हैं.
इतना ही नहीं परीक्षा दे रहे कई छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड में भी काफी गलतियां निकली हैं. किसी में उनके पिता का नाम गलत है तो किसी में छात्र की जगह छात्रा हो गया है. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षकों की कमी को देखते हुए सरकारी जूनियर हाईस्कूल के अध्यापकों की ड्यूटी भी लगाई गई है. लेकिन सरकारी जूनियर हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा भी शुरू हो गई है.
इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल का कहना है कि मुख्यालय से जो डाटा मांगा गया था, वो दिया गया था. जल्दबाजी में कुछ गलतियां हुई होंगी. जिसे जल्द ही सुधार लिया जाएगा. अगर किसी छात्र या छात्राओं के प्रवेश पत्र में कोई गलती है तो उसे परीक्षा देने रोका नहीं जाएगा.
बता दें, फिरोजाबाद जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 119 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इसमें 77177 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. 119 केद्रों पर 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 5 जोनल मजिस्ट्रेट तैयार तैनात किए गए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद का कहना है कि कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. नकल रोकने के लिए 4 उड़नदस्ते की टीम लगाई गई है.
सुधीर शर्मा