गाजियाबाद: उपद्रव करने वाले 3600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने मौके से 65 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं बाकी लोगों की तलाश जारी है. सुरक्षा और शांति को लेकर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है.

Advertisement
क्षेत्रों का दौरा करते जय शंकर पांडेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह क्षेत्रों का दौरा करते जय शंकर पांडेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

  • पुलिस बोली-जल्द ही होंगे सभी आरोपी गिरफ्तार, लोगों की तलाश जारी
  • अजय शंकर पांडेय और SSP सुधीर कुमार सिंह ने किया क्षेत्रों का दौरा

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन का दौर जारी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बीते शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण रही. कुछ जगह नए नागरिकता कानून को लेकर लोगों ने अपना विरोध जताया. पुलिस के समझाने के बाद भी शहर में कई जगह हंगामा हुआ और पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कुल 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक 400 लोगों के अलावा करीब 3500 से 3600 लोगों के खिलाफ उपद्रव, सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ व जानलेवा हमला किए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ.

Advertisement

जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार

पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.  पुलिस ने मौके से 65 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं बाकी लोगों की तलाश जारी है. सुरक्षा और शांति को लेकर गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है. स्थिति को नियंत्रण करने के उद्देश्य से गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने पूरे दिन कई क्षेत्रों का दौरा किया. वहीं गाजियाबाद में इंटरनेट सुविधा भी बंद है.

पुलिस प्रशासन अलर्ट पर  

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के केलाभट्टा, साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पसोंडा सहित लोनी और मुरादनगर की कुल चार जगहों पर लोग इकट्ठा हुए थे. इन जगहों पर पुलिस पर भी पत्थरबाजी की गई थी. पुलिस की सूझबूझ और इलाके के कुछ सामाजिक लोगों की मदद से इस हंगामे को निपटाया गया था.

Advertisement

इस घटना को लेकर पुलिस पर पथराव और फायरिंग के 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. 65 लोग मौके से गिरफ्तार कर लिए गए थे. 350- 400 ज्ञात लोगों के साथ ही  3500- 3600 अज्ञात लोगों के खिलाफ उपद्रव करने वाले और माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस वीडियो क्लिप, सीसीटीवी फुटेज, कैमरों के फुटेज और अखबारों के फोटो के आधार पर सभी की पहचान में जुटी है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.

हंगामे को भड़काने में बाहरी लोगों का हाथ

वहीं जिले के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि हंगामे वाली जगहों पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि इन जगहों पर कुछ बाहरी लोग भी नजर आए थे. उन्होंने लोगों को कल जुमे की नमाज के बाद भड़काया, जिनमें कुछ पॉलिटिकल नेता भी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान हुए पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. फिलहाल जिले में पूरी तरह शांति है. अगर कोई व्यक्ति ज्ञापन प्रशासन और पुलिस को देना चाहते हैं तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर जाकर उनका ज्ञापन लेंगे. गाजियाबाद डीएम अजयशंकर पांडेय के अनुसार कल के हंगामे के बाद शनिवार को भी गाजियाबाद प्रशासन ने पूरी सतर्कता बनाए हुए हैं.

Advertisement

गाजियाबाद शहर की सुरक्षा और सतर्कता के चलते 10 सुपरजोन, 18 जोन में रखा गया है. 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे फील्ड में तैनात हैं जो सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. चिन्हित किए गए उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं स्कूलों की छुट्टियों को भी रविवार को रिव्यू किया जाएगा कि उन्हें आगे जारी रखा जाए या नहीं.

CAA Protests Live Updates: LIVE: देश भर में CAA पर प्रदर्शन पर देखें लाइव अपडेट. क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement