कानपुर में CNG का संकट, 12 फिलिंग स्टेशन बंद, लाेग परेशान

कानपुर में सीएनजी संकट गहराता जा रहा है. यहां 32 फिलिंग स्टेशन में से 12 सीएनजी की कमी के कारण बंद हैं.

Advertisement
सीयूजीएल के 12 फिलिंग स्टेशन बंद (फाइल फोटो) सीयूजीएल के 12 फिलिंग स्टेशन बंद (फाइल फोटो)

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • कानपुर के 32 में से 12 फिलिंग स्टेशन बंद
  • CUGL ने कहा- सप्लाई कम होने से हो रही है दिक्कत

कानपुर में सीएनजी का संकट बढ़ता जा रहा है. यहां 12 सीएनजी फिलिंग स्टेशन को बंद करना पड़ा है, क्योकि इन स्टेशन पर सीएनजी की सप्लाई दो दिन से नहीं हो पा रही है. कानपुर में सीएनजी की सप्लाई गुजरात से आती है. 

बताया जा रहा है कि गुजरात में भी सीएनजी कंपनियों में गैस की कमी हो गई है. कानपुर में सीएनजी के 32 फिलिंग स्टेशन है, जिनमें 12 को सीएनजी फिलिंग स्टेशन में सप्लाई चेन रुकने से सीएनजी नहीं बंट पा रही है. Central U.P. Gas Limited (सीयूजीएल) के कानपुर इंचार्ज मोहित खान का कहना है कि ऊपर से सप्लाई में कमी होने से दिक्कत आ रही है, क्योकि इसकी सप्लाई रूस की कंपनियों से होती है, हम सभी सीएनजी फिलिंग स्टेशन को सप्लाई नहीं दे पा रहे हैं. सीयूजीएल के निदेशक हृदेश कुमार का कहना है कि कानपुर में कई इंडस्ट्रीज को भी हम गैस सप्लाई देते हैं, हम इंडस्ट्रीज वालों से बात कर रहे हैं, उनकी कुछ कटौती करके सीएनजी फिलिंग स्टेशन सप्लाई देने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

वहीं सीएनजी न होनी वजह से बंद गैस स्टेशन के मैनेजर का कहना है कि हमारे यहां शनिवार से पम्प बंद है, क्योंकि सप्लाई नहीं आ रही है. कानपुर शहर में प्रतिदिन करीब 2.5 लाख स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर नेचुरल गैस की खपत फिलिंग स्टेशन, उद्योग और घरों में होती है. अभी 80 हजार स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर गैस की प्रतिदिन कम सप्लाई हो रही है. अब तक 12 सीएनजी के फिलिंग स्टेशन बंद किए गए. सीयूजीएल का कहना है कि सीएनजी के संकट खत्म करने की कोशिश की जा रही है ताकि घरेलू गैस पर कोई फर्क न पड़े. फिलहाल कटौती करके सीएनजी और पीएनजी दी जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement