अब नोएडा में भी चलेगी लेडीज स्पेशल पिंक ऑटो, सिर्फ महिला ड्राइवर को वरीयता

ये ऑटो लेडीज स्पेशल होंगे, इसलिए इनमें महिला चालकों को वरीयता दी जाएगी. अब तक नोएडा ग्रेटर नोएडा की ओर से 52 लोगों ने परिवहन कार्यालय में आवेदन किया है, जबकि कल 340 पिंक ऑटो का परमिट जारी किया जाना है.

Advertisement
पुरुषों को नो एंट्री पुरुषों को नो एंट्री

अंजलि कर्मकार / अंकित यादव

  • नोएडा,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नोएडा परिवहन विभाग ने शहर के लिए पिंक ऑटो के रूट तय कर दिए हैं. परिवहन विभाग ने नोएडा में कुल 14 रूट तय किए हैं, जिनमें पिंक ऑटो चलाया जाएगा.

महिला चालकों को मिलेगी वरीयता
ये ऑटो लेडीज स्पेशल होंगे, इसलिए इनमें महिला चालकों को वरीयता दी जाएगी. अब तक नोएडा ग्रेटर नोएडा की ओर से 52 लोगों ने परिवहन कार्यालय में आवेदन किया है, जबकि कल 340 पिंक ऑटो का परमिट जारी किया जाना है.

Advertisement

पुरुषों को नो एंट्री
इन ऑटो में सिर्फ महिलाएं ही सफर कर सकती हैं. अगर महिला के साथ परिचित के पुरुष हैं, तो वह भी इन ऑटो में सफर कर सकते हैं, लेकिन सिर्फ पुरुष इन ऑटो में सफर नहीं कर पाएंगे.

सुरक्षा पर खरा उतरेगा पिंक ऑटो
नोएडा की एआरटीओ रचना यदुवंशी ने बताया कि पिंक ऑटो का प्रमुख उद्देश्य महिला यात्रियों की सुरक्षा है. ऑटो में सुरक्षा के सभी इंतजाम मौजूद होंगे. इसमें जीपीएस लगा होगा और ऑटो के अंदर-बाहर हेल्पलाइन नंबर लिख होगा. इसे सिर्फ महिला ड्राइवर ही चलाएंगी, जिससे देर रात तक सफर करने वाली ऑफिस कर्मचारी महिलाएं निडर होकर आ जा सकेंगी.

ओला, उबर होंगी चुनौती
नोएडा में तेजी से लोकप्रिय हो रही ऐप बेस्ड टैक्सी सेवाएं की वजह से नोएडा में आटो को लेकर दिलचस्पी कम हो रही है. यही वजह है कि कई बार परिवहन विभाग की अच्छी योजनाएं भी लोगो को अपनी ओर नही खींच पाती. ऐसे में देखना होगा कि पिंक आटो को लेकर लोगों में कितनी दिलचस्पी आएगी.

Advertisement

कितने चलेंगे ऑटो?

जीआईपी मॉल-30

मॉडल टाऊन तिराहा-30

सेक्टर-16 मेट्रो स्टेशन-20

सेक्टर-15 मेट्रो स्टेशन-20

बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-20

सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन-50

सेक्टर-12-22-20

सेक्टर-37 चौराहा-20

सेक्टर-125 एमिटी विश्वविद्यालय-20

सेक्टर-82-20

परी चौक, ग्रेटर नोएडा-20

जगत फॉर्म, ग्रेटर नोएडा-20

नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा-30

सूरजपुर तिराहा, ग्रेटर नोएडा-20

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement