यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) की महायोजना फेस-टू में राया अर्बन सेंटर (Raya Urban Center) के हैरिटेज सिटी के विकास के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है. डीपीआर तैयार करने का काम सीबीआरई (CBRE) साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है. सीबीआरआई ने इस दौरान यमुना अथॉरिटी के अफसरों के सामने म्यांमार सिटी,ऑरोविले की तर्ज पर प्रोडक्ट मिक्स डेवेलपमेंट मॉडल का प्रेजेंटेशन दिया.
CBRE ने बताया कि भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित थियोलॉजिकल विलेज कल्चर अरेना तैयार किया जाएगा. प्रेजेंटेशन में यह भी दिखाया गया कि द्वारकाधीश और बांके बिहारी मंदिर तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाए जाने की फैसिलिटी का अध्ययन कैसे किया जाएगा, जिससे कि मंदिरों की सीधी कनेक्टिविटी और पार्किंग एरिया उपलब्ध कराया जा सके.
साथ ही परामर्शदाता संस्था डीपीआर तैयार करने की प्रक्रिया को तीव्रता भी देगी. डीपीआर में नेचुरोपैथी सेंटर, आयुर्वेद, योगा, वैलनेस सेंटर, एमपी थिएटर, म्यूजियम, कन्वेंशन सेंटर, थीम बेस्हेड हेरिटज सेंटर, चौकीधाणी, स्प्रिचुअल पार्क, होटल लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट डेवलपमेंट को भी डीपीआर में शामिल किया गया है.
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बुलंदशहर और गौतम बुध महायोजना को तैयार करने के लिए कंसलटेंसी फर्म मार्स प्लैनिंग एंड इंजीनियरिंग सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को काम सौंपा है. यह कंपनी महायोजना 2041 के प्रस्तुतीकरण में बताया कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र को एयरपोर्ट एयरोट्रोपोलिस के रूप में विकसित किया जाएगा. साथ ही महायोजना में ओलंपिक पार्क और ओलंपिक विलेज का भी प्रस्ताव है.
कंपनी ने गोल्फ कोर्स सेंट्रल बिजनेस सेंटर वेयरहाउस लॉजिस्टिक्स के साथ-साथ मल्टीपल यूज़ हॉस्पिटल, आईटी मल्टीपल न्यूज़ इंडस्ट्रियल उपयोग के साथ-साथ कामगारों के लिए अफॉर्डबल हाउसिंग को भी विकसित किया जाएगा. सीईओ यमुना अथॉरिटी ने कंपनी को निर्देश दिया है कि जीरो कार्बन फुटप्रिंट जैसे कांसेप्ट को महा योजना में शामिल किया जाए महायोजना को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाए.
तनसीम हैदर