सोने की खदान को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर हुए सोनभद्र से शुक्रवार को एक दुखद खबर सामने आई. सोनभद्र जिले के ओबरा थाना के मारकुंडी खनन क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक पत्थर खदान के धंस जाने से उसमें कुछ मजदूर दब गए. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त खदान में 6 मजदूर काम कर रहे थे.
दो मजदूरों का किया गया रेस्क्यू
हादसे के बाद चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो मजदूर घायल अवस्था में खदान से बाहर निकाले गए थे जबकि अन्य मजदूरों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. खदान का मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है. यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे की बताई जा रही है. बाहर निकाले गए मजदूरों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
एनडीआरएफ को भी किया गया सूचित
सोनभद्र के डीएम एस राजालिंगम ने कहा, "हमें बताया गया था कि करीब 6 लोग वहां काम कर रहे थे. दो लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उनकी हालत अब स्थिर है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ को भी सूचित कर दिया गया है."
यह भी पढ़ें: टीकमगढ़ में खदान धंसने से दो आदिवासी महिलाओं की मौत, पांच घायल
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम शारदा मंदिर से कुछ दूरी में चल रही एक पत्थर खदान की चट्टान अचानक नीचे गिर गई, जिसमें काम कर रहे दो मजदूर राजेंद्र (22) और रामपाल (27) दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यहां आपको यह भी बता दें कि इसी तरह 27 फरवरी, 2012 को पत्थर खदान धंसने से नौ लोगों की मौतें हुई थीं.
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में सोने का भंडार मिलने पर बोले यूपी के डिप्टी CM- ये राम जी की कृपा
(इनपुट: आईएएनएस से भी)
aajtak.in