एक ऐसी जगह जहां गर्मियों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचे, वहां की नगरपालिका का बर्फ हटाने की मशीन खरीदना अटपटा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ऐसा ही हुआ है. भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी शाहजहांपुर की नगरपालिका ने लाखों रुपये खर्च कर बर्फ हटाने के लिए मशीन खरीदी है.
ठंडे देशों में काम आती है यह मशीन
इस मशीन को अब गोदाम में रखा गया है. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक शाहजहांपुर नगरपालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे हैं. नगरपालिका के सूत्र के मुताबिक 'जेसीबी 170' मशीन सड़कों पर पड़ी बर्फ को हटाने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इस तरह की मशीन पहाड़ी इलाकों में सड़कों पर फैली बर्फ की चादरों को हटाने के लिए काम आती हैं. आम तौर पर कनाडा जैसे ठंडे देशों में इस तरह की मशीन काम आती हैं.
23 लाख है मशीन की कीमत
हालांकि नगरपालिका प्रशासन ने इस मशीन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार कर दिया लेकिन इस तरह की एक मशीन की कीमत 17 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक होती है. जब नगरपालिका के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर मुनेंद्र राठौड़ से इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अधिकारी हर तरह की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं. साथ ही कहा कि हर खरीद के लिए कोई वजह देना जरूरी नहीं है.
प्रियंका झा