लखनऊ: आमरण अनशन पर थे सपा नेता, पुलिस ने जबरदस्ती लगवाया ड्रिप

मेडिकल टीम की सलाह के बावजूद राकेश प्रताप सिंह आमरण अनशन खत्म करने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस प्रशासन ने राकेश को एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया.

Advertisement
राकेश प्रताप सिंह (फोटो- ट्विटर) राकेश प्रताप सिंह (फोटो- ट्विटर)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 06 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST
  • गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे थे राकेश प्रताप सिंह
  • पुलिसकर्मियों ने एम्बुलेंस से जबरन पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कुछ रोज पहले ही विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे के बाद सरकार पर दबाव बढ़ाने की कोशिश में राकेश प्रताप सिंह ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद लखनऊ में ही आमरण अनशन शुरू कर दिया.

Advertisement

सपा नेता राकेश प्रताप सिंह 3 नवंबर से आमरण अनशन पर थे. राकेश प्रताप सिंह दो सड़कों का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर 31 अक्टूबर से धरना दे रहे थे. 5 नवंबर को लखनऊ में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दे रहे राकेश प्रताप सिंह के स्वास्थ्य की जांच के लिए टीम पहुंची. मेडिकल टीम ने सपा नेता से साफ कहा कि उन्हें अनशन जल्द तोड़ देना चाहिए.

मेडिकल टीम की सलाह के बावजूद राकेश प्रताप सिंह आमरण अनशन खत्म करने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस प्रशासन ने राकेश को एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया. राकेश को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राकेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में एक के बाद एक ट्वीट किए. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर चेकअप के बाद जबरन सिविल अस्पताल ले जाए जाने का आरोप लगाया और इसे अपने मूल अधिकारों के खिलाफ बताया.

Advertisement

राकेश प्रताप सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि उनके दोनों हाथ बांधकर जबरन ड्रिप लगाई गई. उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और सवालिया लहजे में कहा कि क्या अपनी जनता के लिए आवाज उठाना गुनाह है? क्या हमारे लोकतंत्र में जनहित के लिए कोई जगह नहीं है? मैं पूछता हूँ इस सरकार से.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement