प्रयागराज IFFCO हादसाः कार्यकारी निदेशक सहित 11 निलंबित, बॉयलर फटने से 3 की हुई थी मौत

प्रयागराज के फूलपुर में स्थित इफको में बॉयलर फटने से तीन लोगों की हुई मौत मामले में एक्शन लिया गया है. इस मामले में जांच के बाद बुधवार को 11 लोगों को निलंबित कर दिया गया. जांच पड़ताल में इन लोगों को हादसे के लिए जिम्मेदार माना गया है.

Advertisement
इफको में बॉयलर फटने से तीन की हुई थी मौत (फाइल फोटो) इफको में बॉयलर फटने से तीन की हुई थी मौत (फाइल फोटो)

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST
  • बॉयलर फटने से तीन की हुई थी मौत
  • जांच के बाद एक्शन, 11 निलंबित
  • जांच तक संस्थान न छोड़ने के आदेश

प्रयागराज के फूलपुर में स्थित इफको में बॉयलर फटने से तीन लोगों की हुई मौत मामले में एक्शन लिया गया है. इस मामले में जांच के बाद बुधवार को 11 लोगों को निलंबित कर दिया गया. जांच पड़ताल के बाद इन पर यह कार्रवाई की गई है. 

प्रयागराज में 23 मार्च को बॉयलर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना की जांच चल रही है. इसी जांच पड़ताल के बाद एक्शन लिया गया है और 11 लोगों को निलंबित किया गया है. 

Advertisement

इन पर हुआ एक्शन

जारी बयान के मुताबिक प्रयागराज इफको के कार्यकारी निदेशक मसूद अहमद, संयुक्त महाप्रबंधक उपयोगिता टी रामा कृष्णा, मुख्य प्रबंधक पावर अरुण कुमार, मैनेजर पावर सी एन राम, मैनेजर पावर वाईएस यादव, प्रबंधक पावर भुवन चंद्र, मुख्य प्रचालक सुशील कुमार मिश्र, मुख्य प्रबंधक अग्नि सुरक्षा एके सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक यूरिया आरआर विश्वकर्मा, प्रबंधक यांत्रिक एसबी भारती, उप प्रबंधक यूरिया काशी सिंह यादव को निलंबित किया गया है. 

बता दें कि 23 मार्च को संयंत्र में हुए हादसे का संज्ञान में लेते हुए इफको शीर्ष प्रबंधन ने सख्‍त कार्रवाई की है. प्रयागराज इकाई प्रमुख और अन्य 10 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी को जांच कार्रवाई तक संस्थान न छोड़ने के आदेश भी दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement