UP में भी बिजली कटौती से लोग परेशान, ट्विटर पर ऊर्जा मंत्री ने सुनी शिकायत

ट्विटर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की लिस्ट अपने हैंडल पर लगा रखी है. साथ ही वह मेल और कॉल के जरिए लोगों से शिकायतेंभेजने की अपील कर रहे हैं.

Advertisement
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

बढ़ती गर्मी और लू के बीच मध्य प्रदेश की तरह ही उत्तर प्रदेश की जनता को भी बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. देश में लोकसभा चुनाव के बाद बिजली कटौती की समस्या और गंभीर हो गई है जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूपी के शहरों और गांवों में अघोषित बिजली कटौती भीषण गर्मी में मुसीबत बनकर आई है. आलम ये है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को ट्विटर पर लोगों की शिकायतें सुननी पड़ रही हैं.

Advertisement

अमेठी में जगदीशपुर में चुनाव के दौरान भरपूर बिजली सप्लाई की जा रही थी लेकिन नतीजों बाद अब फिर से वही हाल हो गया है. जगदीशपुर के व्यापारी बेचू खान ने न्यूज एजेंसी IANS से कहा, "अब चुनाव खत्म हो चुका है, स्मृति ईरानी जीत चुकी हैं, अब अमेठी से बिजली चली गई है. हम घंटों की कटौती झेल रहे हैं और कोई अधिकारी हमारे सवालों का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है."

अमेठी से सटे सुल्तानपुर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. यहां के अर्जुनपुर गांव में विवेक सिंह भी बिजली कटौती से परेशान हैं. उन्होंने कहा, "हम तो अब, जब बिजली आती है तो जश्न मनाते हैं. पूरे दिन बिजली गायब रही. आधी रात को ही पंखा चलता है और वह भी कुछ घंटे के लिए." यही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी बिजली कटौती से परेशानी खड़ी हो गई हैं. स्थानीय नेता सुधीर सिंह ने कहा कि 19 मई को मतदान के फौरन बाद बिजली कटौती अचानक से बढ़ गई है.

Advertisement

सुधीर सिंह ने कहा, "बिजली की समस्या से कामकाज प्रभावित हो रहा है, खासकर बुनकरों का. पर्यटकों के आने पर भी असर पड़ा है क्योंकि सभी होटल जेनरेटर का खर्च नहीं वहन कर सकते, बिजली की समस्या पानी की समस्या को भी जन्म दे रही है." बिजली विभाग के अधिकारी इस बात को तो मान रहे हैं कि बिजली की कटौती हो रही है लेकिन वे इसका ठीकरा बिजली की बढ़ी मांग के सिर पर फोड़ रहे हैं.

बिजली चोरी से बढ़ा संकट

यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के एक अधिकारी ने कहा, "मांग और आपूर्ति में अंतर हर घंटे बढ़ रहा है. हर घर में एक से अधिक AC है और यह आमतौर से 24 घंटे चल रहे हैं, होटलों और मॉल में भी बिजली की खपत ज्यादा हो रही है लेकिन आपूर्ति जरूरत के हिसाब से नहीं बढ़ रही है." अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त के साथ यह भी कहा कि आपूर्ति में बाधा की एक बड़ी वजह बिजली की चोरी भी है.

बिजली संकट ने बुंदेलखंड में विकराल रूप धारण कर लिया है. यहां बिजली-पानी का मिलना लगातार मुश्किल होता जा रहा है. कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक सिंह ने कहा, "ऐसा लग रहा है कि हम आदिम युग में लौट रहे हैं, बिजली नहीं है, पानी नहीं है. नदी, नालों, कुओं, तालाबों के सूखने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं."

Advertisement

ट्विटर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर की लिस्ट अपने हैंडल पर लगा रखी है. साथ ही वह मेल और कॉल के जरिए लोगों से शिकायत भेजने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही वह शिकायतकर्ताओं से उनके इलाके और पता व फोन नंबर की जानकारी भी मांग रहे हैं. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से लगातर लोग ट्विटर के जरिए अपनी शिकायतें मंत्री को भेज रहे हैं.

यूपी की तरह मध्य प्रदेश में बिजली संकट गहराया हुआ है. मशहूर शायर राहत इंदौरी ने बीते दिन ट्विटर पर शायरी के जरिए बिजली कटौती की शिकायत की जिसके जवाब में लोगों ने भी अपनी शिकायतों को सामने रखा. हालांकि कुछ यूजर्स इसके बाद शायराना अंदाज में ही उनका मजाक उड़ाते भी नजर आए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement