प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यूपी के वाराणसी दौरे पर हैं. यहां एक वाटरवे और दो राष्ट्रीय राजमार्गों के उद्घाटन के साथ ही काशी के लोगों को वे और भी कई सौगात देंगे. आइए जानते हैं कि सोमवार के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी क्या-क्या घोषणाएं करेंगे.
1-प्रधानमंत्री गंगा नदी पर इनलैंड वाटरवेज टर्मिनल, रिंग रोड और बाबतपुर हवाईअड्डा मार्ग का सोमवार को उद्घाटन करेंगे. वाराणसी रिंग रोड के 16.55 किलोमीटर लंबे पहले चरण के निर्माण पर 759.36 करोड़ रुपए लागत आई है. जबकि एनएच-56 पर 17.25 किलोमीटर लंबे बाबतपुर-वाराणसी मार्ग को चार लेन बनाने और उसके निर्माण पर 812.59 करोड़ रुपए लागत आई है.
2-बाबतपुर हवाईअड्डा राजमार्ग, वाराणसी को हवाईअड्डे से जोड़ेगा और उसके आगे जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ तक जाएगा. रिंग रोड से बौद्धों के अहम तीर्थस्थल, सारनाथ पहुंचने में काफी आसानी और सुविधा होगी. इनलैंड वाटरवे टर्मिनल, विश्व बैंक की ओर से फंडेड भारतीय इनलैंड वाटरवेज प्राधिकरण की जल मार्ग विकास परियोजना के हिस्से के रूप में गंगा नदी पर बन रहे चार मल्टी मोडल टर्मिनल में से पहला टर्मिनल है.
3-तीन अन्य टर्मिनल साहिबगंज, हल्दिया और गाजीपुर में निर्माणाधीन हैं. यह परियोजना नदी में 1,500-2,000 डेडवेट टन क्षमता वाली जहाजों का व्यावसायिक आवागमन सुनिश्चित कराएगी. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहेंगे.
4- 'इंटरसेप्शन डाइवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क एट रामनगर-वाराणसी', किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, पूर्व राष्ट्रीय मार्ग संख्या-7 पड़ाव रामनगर (टेगरा मोड़) मार्ग पर आईआरक्यूपी का कार्य, लहरतारा-काशी हिन्दू विश्वविद्यालय मार्ग पर उपरिगामी फुटपाथ का निर्माण, वाराणसी में हेलीपोर्ट का निर्माण, ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना कार्य आदि परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
5- इन परियोजनाओं में 254 करोड़ रुपए की लागत से चौकाघाट में 140 मिलियन लीटर प्रतिदिन (एमएलडी) क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा फुलवरिया में (7.6 एमएलडी) और सरैया में 34 करोड़ रुपए की लागत से (3.7 एमएलडी) क्षमता वाले पंपिंग स्टेशन शामिल हैं.
6-सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट दीनापुर के निर्माण के लिए 18648 करोड़ रुपए, सीवरेज पंपिंग स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए 3401 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. साथ ही, इंटरसेप्शन सीवर और पंपिग मेन कार्य के लिए 15587 करोड़ रुपए की योजना है.
7-पुरानी काशी के अतिरिक्त शहरी विद्युत सुधार कार्य (आईपीडीएस) के लिए 13941 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. तेवर ग्राम पेयजल के लिए 279.01 करोड़ और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय देईपुर विकास खंड सेवापुरी में बालिका छात्रावास के निर्माण के लिए 170.25 करोड़ रुपए की योजना.
8-परमानंदपुर (शिवपुर) आश्रय योजना के लिए 153.95 करोड़ रुपए, इंटरसेप्शन डाइवर्जन ऑफ ड्रेन एंड ट्रीटमेंट वर्क एट रामनगर, वाराणसी के लिए 7200.91 करोड़ रुपए, 236.94 करोड़ रुपए के किला कटरिया मार्ग पर आईआरक्यूपी कार्य का शिलान्यास करेंगे.
9-लहरतारा बीएचयू मार्ग पर रेज्ड फुटपाथ का निर्माण और अन्य कार्य-2099.46 करोड़ रुपए. 494.65 करोड़ की लागत वाले रामनगर( डोमरी) वाराणसी में हेलीपोर्ट के निर्माण का शिलान्यास.
10-वाराणसी में ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र (डीटीआई) का स्थापना कार्य- 444.70 करोड़ रुपए. वाराणसी सर्किट हाउस में प्रथम तल पर प्रस्तावित मीटिंग हॉल के निर्माण का सुंदरीकरण का कार्य-324.62 करोड़ रुपए.
रविकांत सिंह / शिवेंद्र श्रीवास्तव