PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हैं. पीएम मोदी ने दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या पहुंचकर रामलला विराजमान के दर्शन पूजन किए. पीएम मोदी ने अयोध्या वापस लौटे भगवान राम की आरती की और प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया. हर अपडेट के लिए जुड़े रहें Aajtak.in के साथ...
अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 15 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं. अयोध्या में कुल 17 लाख से अधिक दीये जलाए गए हैं जिनमें से 15 लाख 76 हजार सरयू नदी के तट पर ही जलाए गए हैं.
अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान जहां एक तरफ रिकॉर्ड दीपक जलाए जाने का नया रिकॉर्ड बना वहीं अब लेजर शो का भी आगाज हो गया है. लेजर शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं.
पीएम मोदी ने भगवान राम को विश्व के लिए ज्योति पुंज बताया और कहा कि आज अयोध्या दीपों से जगमग है. दीया स्वयं जलता है और साथ में अंधेरे को भी जलाता है. उन्होंने कहा कि भारत ने अंधकार से निकलकर प्रकाश फैलाया. दीपक समर्पण का भाव लाता है. दीया अंधेरी शाम में भी साथ देता है. पीएम मोदी ने कहा कि विजय हमेशा सदाचार की होती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव की शुरुआत के बाद कहा कि भारत के कण-कण में, जन-जन के मन में राम हैं. उन्होंने कहा कि ईद से दिवाली तक, यही तो भारत की संस्कृति है. पीएम मोदी ने कहा कि दिया खुद जलता है और रोशनी सबको देता है. देश ने कितनी ही गंभीर स्थितियों को देखा है, कई दौर देखे हैं. जब दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियों का सूरज अस्त हो रहा था तब भी हमारी उम्मीदों का दिया टिमटिमा रहा था.
अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. भगवान राम की नगरी अयोध्या लाखों दीपकों की रोशनी से जगमगा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपोत्सव में सहभागिता की और इसके बाद वे नया घाट पहुंचे. पीएम मोदी ने नया घाट पहुंचकर सरयू आरती की.
अयोध्या के राम की पैड़ी पर दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है. दीप प्रज्ज्वलित कर दिए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला का दर्शन करने के बाद अयोध्या लौटे भगवान राम का प्रतीकात्मक रूप से राज्याभिषेक किया. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या के कण-कण में भगवान राम का दर्शन समाहित है. उन्होंने कहा कि अयोध्या की रामलीला, सरयू आरती, दीपोत्सव के माध्यम से ये दर्शन विश्वभर में फैल रहा है. पीएम ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी और कहा कि ये दिवाली ऐसे समय पर आई है जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. आजादी के अमृत काल में भगवान राम जैसी संकल्प शक्ति देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में दीपोत्सव को संबोधित करते हुए भगवान राम की नगरी में कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा की और कहा कि धार्मिक स्थल उपेक्षित थे. हमारी सरकार अयोध्या के साथ ही अन्य उपेक्षित धार्मिक स्थलों को सजाने, संवारने का कार्य कर रही है.
अयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या वापस लौटे भगवान राम की आरती की. पीएम मोदी ने दीपोत्सव के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भगवान राम की कर्तव्य परायणता की चर्चा की और कहा कि जब देश में राष्ट्र प्रेम में की भावना बलवती होती है, तभी वह राष्ट्र नई ऊंचाई को छू पाता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करने के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पहुंच गए हैं. पीएम मोदी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पहुंचकर अधिकारियों से राम मंदिर निर्माण की प्रगति के संबंध में जानकारी ली.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले रामलला विराजमान के दर्शन-पूजन किए. पीएम मोदी रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करने के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए रवाना हो गए हैं.
पीएम इसके बाद भगवान राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे और सरयू नदी के तट पर आयोजित आरती में भी शामिल होंगे. पीएम सरयू तट पर दीपोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम को ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा देखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला विराजमान के दर्शन-पूजन करेंगे और सरयू नदी के किनारे आयोजित भव्य दीपोत्सव में भी शामिल होंगे.
अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र का भी निरीक्षण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचकर रामलला विराजमान के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी के रामलला का पूजन करने का भी कार्यक्रम है.