UP: टॉयलेट के पास मरीज का इलाज होते देखकर भड़के मंत्री, कहा- यह असहनीय

यूपी के मिर्जापुर में सरकारी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी उस वक्त भड़क गए जब उन्होंने टॉयलेट के पास एक मरीज का इलाज होते हुए देखा. अव्यवस्था देखकर नाराजगी जताते हुए मंत्री ने कहा कि यह असहनीय है.

Advertisement
अस्पताल में अव्यवस्था देखकर भड़के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी अस्पताल में अव्यवस्था देखकर भड़के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी

सुरेश कुमार सिंह

  • मिर्जापुर,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया मिर्जापुर अस्पताल का दौरा
  • अस्पताल में अव्यवस्था देखकर भड़के मंत्री, लगाई फटकार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का दौरा करने पहुंचे  कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी उस वक्त भड़क गए जब उन्होंने टॉयेलट के पास एक मरीज का इलाज होते हुए देखा.

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" और सुरेश राही ने शुक्रवार को मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल के शौचालय के पास पहुंचे तो वहां मरीज का बेड देखकर हैरान हो गए.

Advertisement

शौचालय के पास ही बेड लगा कर एक मरीज का इलाज किया जा रहा था, जिसे देखकर उन्होंने अस्पताल प्रशासन से नाराजगी जताते हुए इसे असहनीय बताया. उन्होंने तुरंत मरीज को वार्ड में भर्ती कराने का निर्देश दिया. अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था से भी मंत्री संतुष्ट नजर नहीं आए. 

अस्पताल में अव्यवस्था से गुस्साए हुए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, 'यहां की व्यवस्था को मैंने देखा, इलाज की समस्या है. जांच के लिए टेक्नीशियन की कमी है. ये चिंता का विषय है, असहनीय है, बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. दवाइयां बाहर से आ रही हैं. इन सभी समस्याओं को ठीक किया जाएगा.'

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक अचानक नायक फिल्म के अभिनेता अनिल कपूर के स्टाइल में बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंच गए थे, जहां उन्हें देखकर हड़कंप मच गया था. 

Advertisement

डिप्टी सीएम वहां स्वास्थ्य व्यवस्था का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे, जिसके बाद अव्यवस्था देखकर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की जमकर क्लास लगाई थी. अस्पताल में भर्ती मरीजों से हालचाल लेते समय जब एक मरीज के टूटे पैर में ईंटों के सहारे जुगाड़ से हड्डी को बांधे हुए देखा तो उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने कहा, 'यहां अभी भी जुगाड़ ही चल रहा है.' उन्होंने सीएमएस को तुरंत व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया था.

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement