यूपी चुनावों की घोषणा से पहले रेलवे तमाम योजनाओं का धड़ाधड़ उद्घाटन करने में लगी हुई है. इसी सिलसिले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में ननौता में संचार राज्यमंत्री एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने दिल्ली शाहदरा शामली टपरी सहारनपुर बाईपास रेल सेक्शन के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के काम की आधारशिला रखी.
ननौता में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रेल के जरिए विकास का उजाला घर-घर में पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा रेल चलेगी तो देश चलेगा.
इसी के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने खरखौदा में आयोजित एक अन्य समारोह में खरखौदा रेलवे स्टेशन के मौजूदा प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाने एवं विस्तार, नए प्लेटफॉर्म के निर्माण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र, प्लेटफॉर्म 1 व 2 को जोड़ने के लिए फुट-ओवर-ब्रिज के निर्माण कार्य, स्टेशन भवन के अग्रभाग के उन्नयन, प्लेटफॉर्म शेल्टर, वाटर बूथ एवं शौचालय के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया.
इस अवसर पर लोकसभा के सांसद राघव लखनपाल, रविंद्र अग्रवाल, हुकुम सिंह और डॉ. सत्यपाल सिंह मौजूद रहे. सांसदों के साथ-साथ इस समारोह में यूपी के विधायक सुरेश राणा, राजीव गुम्बर और प्रदीप चौधरी ने भी शिरकत की. इनके अलावा उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, ए.के. पूठिया, उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक/निर्माण, पी.के. सांघी, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक, अरून अरोरा सहित अनेक वरिष्ठ रेल अधिकारी भी इस समारोह में उपस्थित थे.
मोनिका शर्मा / सिद्धार्थ तिवारी