RSS की समन्वय बैठक का समापन, मनमोहन वैद्य बोले- नहीं की गई सरकार की समीक्षा

वृंदावन के केशवधाम में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के समापन के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, सीमा क्षेत्र में समाज जागरण, देश के समक्ष आर्थिक चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया.

Advertisement
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य

सुरभि गुप्ता / कपिल शर्मा

  • वृंदावन,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

वैश्विक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है. आने वाले समय में एशिया और विशेषकर भारत की भूमिका निर्णायक और महत्वपूर्ण होने वाली है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक में इसी विषय को केंद्र में रखते हुए संघ की प्रेरणा से चल रहे विविध संस्थाओं के संगठन मंत्रियों ने तीन दिन अपने अनुभव परस्पर साझा किए और विमर्श किया. उन्होंने कहा कि मंथन के दौरान ज्ञात हुआ कि इन संस्थाओं की देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है.

Advertisement

यह बात संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने पत्रकार वार्ता में कही. रविवार को वृंदावन के केशवधाम में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय समन्वय बैठक के समापन के अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, सीमा क्षेत्र में समाज जागरण, देश के समक्ष आर्थिक चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया गया. श्री वैद्य ने कहा कि आज भी जाति भेद एक बड़ी समस्या है. संघ का स्पष्ट मत है कि हम सब इस पवित्र भूमि की संतान हैं और कहीं कोई भेद नहीं है. इसी तरह परिवार विखंडन को रोकने के लिए कुटुंब का प्रबोधन, समाज में संस्कार का निर्माण समय की आवश्यकता है.

सिर्फ सरकार के भरोसे कुछ नहीं होगा

श्री वैद्य ने कहा कि संघ का स्पष्ट मत है कि देश की प्रगति का आधार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को प्रमुखता से मजबूत करना और लघु-कुटीर उद्योग धंधों को सुदृढ़ करने में ही है. श्री वैद्य ने कहा कि नोटबंदी के बाद नागरिकों को कुछ समय के लिए परेशानी हुई, लेकिन अब नहीं है और अपेक्षित परिणाम आने में अभी थोड़ा समय लगेगा. श्री वैद्य ने कहा कि देश के विकास में समाज की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, मात्र सरकार के भरोसे कुछ नहीं होगा.

Advertisement

चुनावों को लेकर कोई चर्चा नहीं

पत्रकारों द्वारा बैठक में कुछ निर्णय लेने के प्रश्न पर श्री वैद्य ने कहा कि संघ सामाजिक जीवन से जुड़ा संगठन है और शाखा के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन, कला आदि क्षेत्रों में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि बैठक में 35 अनुषांगिक संगठनों के प्रमुखों ने अपने अनुभवों को साझा किया. यह बैठक कोई निर्णय लेने वाली बैठक नहीं है. संघ के निर्णय लेने का पैमाना है. श्री वैद्य ने जोर देकर कहा कि तीन दिन की इस बैठक में ना तो केंद्र सरकार की ना प्रदेश सरकार की कोई समीक्षा हुई. बैठक में ना ही कैबिनेट विस्तार पर और ना ही चुनावों को लेकर कोई चर्चा हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement