मैनपुरी: मां शीतला माता मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं की टैक्टर ट्राली पलटी, चार की मौत

मैनपुरी में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक बालिका सहित चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना में लगभग बीस लोग से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये सभी लोग मैनपुरी के शीतला माता मंदिर से फिरोजाबाद लौट रहे थे

Advertisement
घटना में घायल महिला घटना में घायल महिला

पुष्पेंद्र सिंह

  • मैनपुरी ,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST
  • श्रद्धालु मां शीतला के दर्शन करके लौट रहे थे
  • टैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी

मैनपुरी में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक बालिका सहित चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना में लगभग बीस लोग से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. ये सभी लोग मैनपुरी के शीतला माता मंदिर से फिरोजाबाद लौट रहे थे. 

फिरोजाबाद जिले के थाना जसराना के गांव खडीत मिलावटी के रहने वाले श्रद्धालु मैनपुरी शहर के प्राचीन शीतला देवी पर नेजा चढ़ाने आये थे. मंदिर से नेजा चढ़ाकर वापस गांव लौट रहे थे कि तभी अचानक थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम नगला हार के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 10 वर्षीय गरिमा, 16 वर्षीय रागिनी, 35 वर्षीय मालती और 65 वर्षीय वृद्धा गीता देवी की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गया है. इस दुर्घटना का कारण घायल हुए लोग तेज रफ्तार बता रहे है. 

Advertisement

अयोध्या में भी हादसा: 

अयोध्या में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां नेशनल हाईवे 27 पर ओवरटेक करते समय एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर पलट गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में सवार करीब 20 यात्री जख्मी हो गए हैं. इनमें से 10 की हालत गंभीर हैं. घायल यात्रियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर यात्रियों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है. बस में करीब 35 लोग सवार थे.

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल थाना कैंट पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद की. हाईवे के पास रहने वाले युवक जगदीश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि हादसे के बाद कई लोग बस में घुसे और अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गए. बस डिवाइडर पर पलटी हुई थी. लोग शीशा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि 3 लोगों का पैर कटा हुआ था. दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

Advertisement

हादसे का शिकार हुई राजस्थान के नंबर वाली बस दिल्ली से सिद्धार्थ नगर जा रही थी. दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि घायलों की हरसंभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान पलटी बस को सीधा करने के लिए क्रेन की मदद ली गई. क्रेन के जरिए लंबी मशक्कत के बाद बस को सीधा किया जा सका.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement