उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर चिकित्सा शिक्षा विभाग के मोबाइल ऐप चिकित्सा सेतु का लोकार्पण किया. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा लॉन्च किया गया मोबाइल ऐप चिकित्सा सेतु देश का पहला चिकित्सक प्रशिक्षण ऐप है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सा सेतु ऐप द्वारा कोरोना से लड़ने वाले हमारे पहली पंक्ति के योद्धा, हमारे डॉक्टर आदि, को प्रशिक्षित करने में बड़ा योगदान मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने वाला यह देश का पहला ऐप है.
ऐप को युवा आईएएस प्रशान्त शर्मा, केजीएमयू, चिकित्सा शिक्षा विभाग और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट ने बनाया है. यह ऐप कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उपचार के लिए कार्य कर रहे कोरोना वॉरियर्स डॉक्टरों, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मियों, अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों आदि के लिए तैयार किया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इस ऐप में छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव, पीपीई किट, एन-95 मास्क का प्रयोग, संक्रमित मरीजों को शिफ्ट करने के संबंध में उपयोगी जानकारी दी गई है. यह वीडियो किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ के विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया गया है. चिकित्सा सेतु ऐप की सामग्री जिला स्तर पर डॉक्टरों आदि के फीडबैक पर आधारित है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
यह ऐप आम जनता के लिए भी उपयोगी है. ऐप मूलतः हिन्दी में है, लेकिन इसे अन्य भाषाओं में भी डब किया जा सकता है. ऐप में कोरोना वायरस से संबंधित हेल्पलाइन के नंबर और केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश भी उपलब्ध हैं.
तनसीम हैदर