धौरहरा लोकसभा सीट 2019: 64.70% मतदान, 8 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद

धौरहरा संसदीय सीट पर 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेखा वर्मा मैदान में हैं. जिनके जवाब में बहुजन समाज पार्टी के अरशद इलियास सिद्दीकी, कांग्रेस के जितिन प्रसाद और शिवसेना के मुकेश कुमार प्रमुख उम्मीदवार हैं. शिवपाल सिंह की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मलखान सिंह राजूपत को मैदान में उतारा है.

Advertisement
धौरहरा में बीजेपी पर सीट बचाए रखने की चुनौती (सांकेतिक तस्वीर) धौरहरा में बीजेपी पर सीट बचाए रखने की चुनौती (सांकेतिक तस्वीर)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

19वें लोकसभा चुनाव के तहत धौरहरा लोकसभा सीट पर चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को वोट डाले गए. इस सीट पर 64.70% मतदान दर्ज किया गया. वहीं इस पांचवे चरण में शामिल उत्तरप्रदेश की 14 सीटों पर औसत मतदान का आंकड़ा 53.20% रहा.

धौरहरा संसदीय सीट पर 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से रेखा वर्मा मैदान में हैं जिनके जवाब में बहुजन समाज पार्टी के अरशद इलियास सिद्दीकी, कांग्रेस के जितिन प्रसाद और शिवसेना के मुकेश कुमार प्रमुख उम्मीदवार हैं. शिवपाल सिंह की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मलखान सिंह राजूपत को मैदान में उतारा है.

Advertisement

धौरहरा लोकसभा सीट लखीमपुर खीरी जिले के तहत आती है और इस बार यहां पर तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा. 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई धौरहरा लोकसभा सीट पर इस समय भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. शाहजहांपुर से अलग होकर धौरहरा संसदीय सीट अस्तित्व में आई थी.

धौरहरा लोकसभा सीट का इतिहास

धौरहरा लोकसभा सीट का संसदीय इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है. 2009 में पहली बार चुनाव हुए तो कांग्रेस नेता जितेंद्र प्रसाद के बेटे जितिन प्रसाद चुनाव जीते थे. जितिन प्रसाद शाहजहांपुर से चुनाव जीत कर यहां आए थे और पहले ही चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की, लेकिन 2014 में चली मोदी लहर में उनका पत्ता पूरी तरह से साफ हो गया.

पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी की रेखा वर्मा ने जीत दर्ज की. 2014 के चुनाव में कांग्रेस के जितिन प्रसाद यहां चौथे नंबर पर रहे थे, उन्हें सिर्फ 16 फीसदी ही वोट मिले थे.

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव के तहत धौरहरा लोकसभा सीट पर करीब 17 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 8.4 लाख पुरुष और 7 लाख से अधिक मतदाता महिला हैं. यह संसदीय क्षेत्र देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में से एक है.

2014 के लोकसभा चुनाव में धौरहरा संसदीय सीट पर मोदी लहर का असर साफ देखने को मिला. बीजेपी की ओर से रेखा वर्मा ने करीब 34 फीसदी वोट हासिल किए और बड़ी जीत दर्ज की. उनके सामने खड़े बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दूसरे, समाजवादी पार्टी तीसरे और कांग्रेस की ओर से पूर्व सांसद जितिन प्रसाद चौथे नंबर पर रहे.

धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के तहत कुल 5 विधानसभा सीटें (धौरहरा, कास्ता, मोहम्मदी, मोहाली और हरगांव) आती हैं. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement