इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी सालाना तीन दिवसीय जलसे 'इन्वर्सिया' में बॉलीवुड के मशहूर गायक मोहित चौहान ने छात्रों को बेहतर गायकी के गुर सिखाए. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी उनके सामने अपने हुनर दिखाए.
खेल के बाद सांस्कृतिक प्रस्तुति
आयोजन से जुड़े अस्सिटेंट प्रोफेसर उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि हर साल छात्रों के बीच सितारों के आने से खेल प्रतियोगिता के बाद उनका मनोरंजन और सांस्कृतिक प्रशिक्षण होता है. इस साल बॉलीवुड गायक मोहित चौहान ने अपने सुरों का जादू बिखेरा और लोगों को मुग्ध कर दिया.
हर आयोजन पर भारी पड़े मोहित चौहान
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में तीन दिनों तक वॉल हैंगिग, म्यूजिक तड़का, ल्यूनैटिक्स द मैड गेम्स, ग्रुप सिंगिग, ग्रुप डांसिंग, डाइस एंड पीसेस, टेक गीजमों जैसे कार्यक्रम किए गए. आखिरी दिन हुआ मोहित चौहान का ’लाइफ इन कंसर्ट’ इस सब भारी पड़ा. उन्होंने छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और दूसरे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
केशव कुमार