यूपी: नए रोस्टर के खिलाफ लखनऊ बेंच के वकीलों का गुस्सा, 14 जून से नहीं करेंगे काम

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के वकीलों ने 14 जून से न्यायिक कार्य से विरत रहने का ऐलान किया है. एल्डर्स समिति की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नए रोस्टर के खिलाफ अधिवक्ताओं में गंभीर असंतोष है.

Advertisement
इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच. (तस्वीर-PTI) इलाहाबाद हाई कोर्ट, लखनऊ बेंच. (तस्वीर-PTI)

अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे वकील
  • एल्डर्स समिति ने बैठक में लिया फैसला

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के वकीलों ने 14 जून से न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया है. लखनऊ बेंच की अवध बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि 14 जून से वे न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे. एल्डर्स समिति की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नए रोस्टर के खिलाफ गंभीर असंतोष की वजह से ऐसा फैसला किया गया है.

Advertisement

नए रोस्टर को लागू करने के लिए एल्डर्स समिति ने अपनी बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. लखनऊ बेंच में सेवाएं दे रहे वकील और अवध बार एसोसिएशन के सदस्य किसी भी न्यायिक कार्य से दूर रहेंगे.

एसोसिएशन का कहना है कि मुख्य न्यायाधीश ने सदस्यों की शिकायत के निवारण और 4 जून से लागू रोस्टर को वापस लेने के लिए समिति द्वारा किए गए प्रतिनिधित्व की पूरी तरह से अवहेलना की है. वकील इसी के खिलाफ आक्रोशित हैं.

रोहिंग्या यूपी में बना रहे ठिकाना! चुनाव में हो सकती है भागीदारी, ATS की पूछताछ में हुए बड़े खुलासे
 
 

अवध बार एसोसिएशन की ओर से जारी नोटिस.

मुख्य न्यायाधीश की ओर से लागू किए गए नए रोस्टर में कई एकल पीठ शामिल हैं. न्यायाधीशों की पीठ और अदालत में दायर मामले को स्पिन विधि द्वारा किसी भी अदालत के सामने रखा जा सकता है, यह आगे लागू भी रहेगा. अवध बार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर अशोक निगम की ओर से यह नोटिस जारी हुआ है.
यह भी पढ़ें-

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement