Indian Railways, Redevelopment of Stations: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रहा है. रेलवे लगातार कोशिश कर रहा है कि वह रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस करे. इसके लिए रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों के लिए एसी लाउंज की शुरुआत की है.
रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. रेल मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, "यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी में जुटी भारतीय रेल! भारतीय रेल द्वारा लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर यात्रियों के लिए एसी लाउंज शुरू किया गया है. आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एसी लाउंज यात्रियों के सफर को और आरामदायक बनाएगा."
बता दें, देश भर के विभिन्न स्टेशनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए रेल मंत्रालय विकास कार्य कर रहा है. अब तक रेलवे ने कई स्टेशनों का पुनर्विकास करके उनका रंग रूप बदल दिया है. भारतीय रेलवे गुजरात के गिर में स्थित सोमनाथ मंदिर के पास बने रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम भी कर रहा है.
सोमनाथ मंदिर की थीम पर बनने वाला यह रेलवे स्टेशन लगभग 2 साल में बनकर तैयार होगा. जो गुजरात की समृद्ध संस्कृति-सभ्यता को दर्शाएगा. बता दें रेल मंत्रालय ने सिर्फ सोमनाथ रेलवे स्टेशन ही नहीं बल्कि श्री राम जन्मभूमि के अयोध्या रेलवे स्टेशन, मथुरा जंक्शन समेत कई स्टेशनों को तीर्थ स्थल की थीम पर बनाया है.
aajtak.in