चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त ट्रैक में फंसे यात्री की यूं बची जान, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल!

Railways News: यूपी के बस्ती रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री ट्रेन और ट्रैक के बीच गिर गया. हालांकि, मौके पर तैनात आरपीएफ के जवान की समझदारी और अलर्ट रहने की वजह से उस शख्स की जान बच गई.

Advertisement
Railway CCTV Footage Railway CCTV Footage

संतोष सिंह

  • बस्ती,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

Indian Railway News: उत्तर प्रदेश के बस्ती रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, एक यात्री ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. इस दौरान पैर फिसलने से उसकी जान पर बन आई. पैर फिसलते ही यात्री ट्रेन और ट्रैक के बीच आ गया. इस बीच आरपीएफ के एक सिपाही की फुर्ती से उसे तुरंत रेस्क्यू कर लिया गया. 

इस तरह से यात्री को किया गया रेस्क्यू

Advertisement

बस्ती रेलवे स्टेशन पर रविवार, 6 नवंबर को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक यात्री ट्रेन और ट्रैक के बीच में गिर गया. इस दौरान वहां पर तैनात आरपीएफ के एक सिपाही ने अपनी समझ से यात्री का तुरंत बचा लिया. RPF जवान ने फौरन ट्रेन को रुकवाकर ट्रैक पर जाकर यात्री को बाहर निकाला. इस घटना से स्टेशन पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज मैं कैद हो गई है. देखें रेस्क्यू का वीडियो

पहले भी हुई हैं इस तरह की घटना

इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. रेलवे अक्सर यात्रियों को चलती ट्रेन में न चढ़ने की सलाह देता रहता है. इसके अलावा ट्रेन की सीढ़ियों और गेट पर बैठकर भी यात्रा करने की मनाही है. ऐसा करने पर यात्री की जान संकट में आ सकती है.

Advertisement

यात्रा के दौरान लापरवाही बरतने वाले लोगों को रेलवे की कड़ी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है. कई तरह के मामलों पर यात्रियों से जुर्माना वसूला जाता है, साथ ही उन्हें जेल जाने की नौबत आ सकती है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement