लखनऊ के 'लुलु मॉल' का नाम मंगलवार को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल हो गया. इस मॉल ने सबसे बड़ी रिले लाइटिंग आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, दिवाली उत्सव पर रिले लाइटिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां मॉल और दुकानों के ग्राहकों और कर्मचारियों ने भाग लिया था. कार्यक्रम के तहत 350 दीये जलाए गए थे.
मॉल में मौजूद लोगों को बिना जलाए तेल के दीये पकड़ाए गए. जबकि कई लोग कतार में बैठे हुए थे. ये लोग ऐसे बैठे थे कि एक डिजाइन बने. पहले दीये को जलाया गया. उसके बाद रिले के अगले सदस्य ने उसी दीये से अपना दीया जलाया. पांच सेकंड के भीतर उसी दीये से अगले सदस्य ने अपना दीया जलाया. यह प्रोसेस आखिरी दीये जलने तक जारी रही. जैसे ही 350वां दीया जला, यह अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.
इस दौरान मॉल में मौजूद ग्राहक भी इस पल के गवाह बने. वर्ल्ड रिकॉर्ड को गिनीज बुक की टीम ने खुद वैरिफाई किया. उन्होंने स्टॉपवॉच के जरिए रिले लाइटिंग का यह प्रोग्राम नोट किया. दीपावली समारोह के हिस्से के रूप में सबसे बड़ा दीप प्रज्ज्वलन रिले आयोजित करने की यह उपलब्धि लुलु मॉल के नाम हासिल हो गई है.
लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल
बता दें कि कुछ महीनों पहले ही लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लुलु मॉल का उद्घाटन किया था. यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी (Shushant Golf City) में 11 एकड़ एरिया में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है. ये मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है. UAE बेस्ड लुलु ग्रुप के मुताबिक कोच्चि, बेंगलुरु और तिरुवनंतपुरम के बाद लखनऊ चौथा शहर है, जहां उसने अपना सुपरमार्केट खोला है.
आशीष श्रीवास्तव