यूपी में 9 फरवरी से सभी सरकारी 'आवासीय स्कूल' होंगे ओपन

प्रदेश में संचालित सभी शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के आवासीय विद्यालयों- जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों को 9 फरवरी से ओपन करने का आदेश दे दिया गया है.

Advertisement
कोरोना के बाद स्कूलों को खोला जा रहा है (फाइल फोटो) कोरोना के बाद स्कूलों को खोला जा रहा है (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • लखनऊ,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोला जा रहा है
  • कोविड नियमों का भी होगा पालन
  • 9 फरवरी से आवासीय स्कूलों में होगी चहल-पहल

कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. लेकिन धीरे-धीरे स्कूलों को खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है, यूपी में भी 9 फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में संचालित सभी शिक्षा बोर्डों के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के आवासीय विद्यालयों- जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों को पठन-पाठन हेतु आगामी 9 फरवरी 2021 से पूर्ण रूप से संचालित किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने ये जानकारी साझा करते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य भौतिक रूप से प्रभावित रहा है. उन्होंने बताया कि छात्र हित एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने तथा बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षाओं के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगे बताया कि इस संबंध मे निर्देश दिया गया है कि विद्यालय खोले जाने से पूर्व उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाए, विद्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवास, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों तो उन्हें आइसोलेट करते हुए उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए.

यूपी की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने कहा कि छात्रावास में यदि कोई विद्यार्थी कोराना से संक्रमित हो जाता है तो उसका उपचार सुनिश्चित कराते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाने के साथ-साथ कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement