वर्दी में योगी 'वंदना' पर CMO की सफाई- सीएम की नहीं, महंत की आराधना

समाजवादी पार्टी के सुनील यादव ने कहा कि पुलिस अधिकारी का योगी आदित्यनाथ का पैर छूना वर्दी के महत्व को कम करना है. डीजीपी को उस पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए

Advertisement
योगी से आशीर्वाद लिया (फोटो-गजेंद्र) योगी से आशीर्वाद लिया (फोटो-गजेंद्र)

वरुण शैलेश

  • लखनऊ,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखपुर के एक पुलिस उपाधीक्षक (क्राइम) और सर्किल अफसर के घुटनों के बल बैठकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हाथ जोड़ने पर विवाद खड़ा गया है. जिसके बाद यूपी सीएम कार्यालय को सफाई देनी पड़ी है.

इन तस्वीरों में से एक में यह पुलिस अधिकारी मुख्यमंत्री योगी, जो गोरखनाथ मंदिर के महंत भी, के सामने घुटनों के बल बैठकर हाथ जोड़े हुए हैं. दूसरी तस्वीर में सीएम योगी पुलिस अधिकारी के माथे पर तिलक लगा रहे हैं. इस अधिकारी का नाम प्रवीण कुमार सिंह है जिन्होंने खुद भी फेसबुक पर यह तस्वीरें साझा की है. एक तीसरी तस्वीर में प्रवीण कुमार सिंह सीएम योगी को माला पहना रहे हैं.

Advertisement

CMO की सफाई

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस पर सफाई में कहा गया है कि सैंडल साफ करना और किसी महंत-पीठाधीश को तिलक करने में बहुत अंतर है. कहा गया, 'हां, अब महंत सीएम हैं, इसलिए कह सकते हैं कि वर्दी नतमस्तक है लेकिन गोरखपुर से जुड़े लोगों से पूछने पर पता लगेगा कि ऐसा यहां पहले से ही होता रहा है. आम लोगों के साथ अधिकारी और अन्य प्रतिष्ठित लोग भी यहां पहुंचते हैं. पीठ का आशीर्वाद लेते हैं.'

सीएमओ की तरफ से ये भी कहा गया कि इस दिन विशेष तौर पर दीक्षा कार्यक्रम होता है. कार्यक्रम की महत्ता समझाते हुए कहा गया कि यहां आने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ के एक बड़े इवेंट और इलाहाबाद में अमित शाह का कार्यक्रम तक छोड़ दिया.'

यह भी कहा गया कि तस्वीर में सीओ ने पुलिस कैप हटा कर अपने सिर के ऊपर जो रुमाल रखी है वह अपने आप में इस बात को बताती है कि वह एक पीठाधीश्वर के सामने हैं, न कि मुख्यमंत्री के सामने.

Advertisement

समाजवादी पार्टी के सुनील यादव ने कहा कि पुलिस अधिकारी का योगी का पैर छूना वर्दी के महत्व को कम करना है. डीजीपी को उस पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. यदि डीजीपी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो इससे यह साफ हो जाएगा कि पूरा पुलिस महकमा ही उनके (योगी) के चरणों में गिर चुका है.

प्रवीण कुमार इस समय गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके में सर्किल ऑफिसर हैं और उनके जिम्मे कई पुलिल स्टेशन हैं. तस्वीरों को साझा करते हुए प्रवीण कुमार सिंह ने फेसबुक पर लिखा है कि वह गुरु पूर्णिमा के मौके पर सीएम से नहीं गोरखनाथ मंदिर के महंत से आशीर्वाद ले रहे हैं. साथ ही फोटो के साथ लिखा है 'फिलिंग ब्लिस्ड'. अब इस मुद्दे को लेकर विवाद छिड़ गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement