गोरखपुर: तीन धारदार हथियार रखा था मुर्तजा ने, जानिए पुलिस को उसके पास से क्या-क्या मिला?

गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से पुलिस ने एक नहीं तीन धारदार हथियार बरामद किए हैं. उसने एक बांके से हमला किया था, जबकि उसने बैग में एक बांका और एक चाकू छिपा रखा था.

Advertisement
हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी

संतोष शर्मा

  • गोरखपुर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • मुर्तजा के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किए दो केस
  • उसके पास से उर्दू किताब के साथ कई सामान बरामद

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के पास पुलिसकर्मियों पर हमला के मामले में कई नए खुलासे हुए हैं. जांच में सामने आया है कि हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी हाल ही में नेपाल भी गया था. उससे पुलिस को कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं. ऐसे में जांच एजेंसियों का दावा है कि इसका आतंकी कनेक्शन हो सकता है.

गोरखनाथ मंदिर में सिपाहियों पर हमले के मामले में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी पर दो एफआईआर दर्ज हुई है. पहली एफआईआर गोरखनाथ थाने के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने लूट, हत्या का प्रयास, 7CLA की धारा में दर्ज करवाई और
दूसरी एफआईआर गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी के हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार मिश्रा ने दर्ज करवाई.

Advertisement

एक नहीं तीन धारदार हथियार थे

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से एक नहीं तीन धारदार हथियार मिले थे. एक बांके से हमला किया था, जबकि दूसरा बांका और चाकू बैग में छिपा कर रखा था. जिस बांके से हमला किया था, उसके फल की लम्बाई 14.5 सेंटीमीटर है. दूसरे बांके के फल की लम्बाई 14 सेंटीमीटर है. मुर्तजा दूसरा बांका और चाकू बैग में छिपाकर रखा था.

आरोपी के पास से पुलिस ने क्या-क्या बरामद किया?

पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के पास से बरामद सामानों की लिस्ट भी है. उसके हाथ में बांका (हंसिया) बरामद किया गया. इसके अलावा उसके पर्स से एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, 170 रुपये का नेपाली नोट, एक माइक्रो सिम, तीन छोटी चाभी बरामद हुआ है. 

Advertisement

इसके अलावा आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के कंधे पर टंगा पिट्ठू बैग बरामद किया गया, जिसमें एक मैक बुक प्रो का लैपटॉप, एक उर्दू किताब, उसके पिता के नाम पर फ्लाइट टिकट और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के अलावा एक और बांका (हंसिया), एक चाकू, होम्योपैथिक की दवाएं समेत कुछ सामान मिले हैं.

आरोपी से पूछताछ के दौरान पूछे गए 7 सवाल

गिरफ्तार करने के बाद आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी से पूछताछ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, उससे 7 सवाल पूछे गए हैं. उससे पूछा गया कि तुम्हारा नाम क्या है? जिसका जवाब उनसे देते हुए कहा- मुर्तज़ा. मुर्तजा अहमद अब्बासी,अल्लाह का बंदा. फिर पूछा गया कि तुम्हारे पिता क्या काम करते हैं? इस पर कहा- अब्बू रिटायर हो चुके हैं और मैं उनके साथ रहता हूं.

मुर्तजा से तीसरा सवाल पूछा गया कि तुम कितना पढ़े हो? इसका अंग्रेजी में जवाब देते हुए उसने कहा- I'm chemical engineer. फिर पूछा गया कि तुमने अरबी-उर्दू कहां सीखी? इस पर कहा- छोटा था तो घर पर सीखी लेकिन अब यूट्यूब से सीख रहा. अगले सवाल का जवाब सुनकर सब चौंक गए.

आरोपी अहमद मुर्तजा से पूछा गया कि मंदिर क्यों गए थे? इस पर उसने कहा- मुझे अल्लाह की राह में जान देने का मन कर रहा था. फिर पूछा गया- सिपाहियो पर हमला क्यों किया? इस पर कहा कि मुझे देखकर वो लोग घूर रहे थे जिसपर गुस्सा आ गया, फिर मन में अल्लाह के लिए जान देने का मन हो गया.

Advertisement

इसके बाद अहमद मुर्तजा से पूछा गया कि यह इतना महंगा laptop क्यों खरीदा था? इस पर मुर्तजा ने कहा- App develop करने के लिए खरीदा था. वहां नौकरी में कम पढ़े लिखे लोगों के साथ मोबाइल पर वीडियो अच्छे नही दिखते. 

पिता ने आतंकी कनेक्शन से किया इनकार

आरोपी अहमद मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी ने कहा, 'हम कैसे मान लें कि वह आतंकी हो गया, आतंकी होता तो बंदूक लेकर जाता. वह किसी और के बहकावे में नहीं अपने दिमाग के बहकावे में था जो मानसिक रोगी है.' उन्होंने कहा, 'बस सरकार उसके साथ सहानुभूति पूर्वक रवैया अपनाएं, क्योंकि वह मानसिक तौर पर ठीक नहीं है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement