नोएडा: AK-47 के साथ लड़की की फोटो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने कुछ दिन पहले एक-एक कर दो तस्वीरें पोस्ट कीं. इन फोटो के वायरल होने के बाद से युवती चर्चा में है. पहली फोटो में वह एके-47 के साथ नजर आ रही है. वहीं, दूसरी फोटो में शातिर अपराधी बिंदर गुर्जर के साथ बैठी दिख रही है.

Advertisement
युवती का नाम सलोनी सिंह बताया जा रहा है (फोटो- आजतक) युवती का नाम सलोनी सिंह बताया जा रहा है (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST
  • लड़की शातिर अपराधी बिंदर गुर्जर के साथ भी आ रही नजर
  • 2019 से मुंबई जेल में बंद है बिंदर

गौतमबुद्ध नगर में रहने वाली एक लड़की की AK-47 के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इतना ही नहीं एक अन्य फोटो में वह लड़की शातिर अपराधी बिंदर गुर्जर के साथ भी नजर आ रही है. इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस की नींद उड़ गई है. अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है. 

पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि वायरल फोटो में नजर आ रही युवती का नाम सलोनी सिंह है. वह सेक्टर 49 में महागुन मीराबेला सोसाइटी में रहती है. 

Advertisement

युवती की दो फोटो वायरल

युवती ने कुछ दिन पहले एक-एक कर दो तस्वीरें पोस्ट कीं. इन फोटो के वायरल होने के बाद से युवती चर्चा में है. पहली फोटो में वह एके-47 बंदूक के साथ नजर आ रही है. वहीं, दूसरी फोटो में शातिर अपराधी बिंदर गुर्जर के साथ बैठी दिख रही है. 

नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बिंदर गुर्जर 7 फरवरी 2016 को गुड़गांव में हुए बदमाश संजीव गाडौली के एनकाउंटर का मुख्य आरोपी थी. उसे 23 अक्टूबर 2019 को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह मुंबई जेल में बंद है. बिंदर पर आरोप है कि उसने 2015 में विरोधी संदीप गाडोली को फंसाने के लिए अपने गुर्गे अशोक की हत्या की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement