गाजियाबाद: दिवाली से पहले मॉल में लगी भगवान राम की मूर्ति, बनी आकर्षण का केंद्र

गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल के अंदर भगवान राम की एक बड़ी प्रतिमा रखी गई है. ये प्रतिमा करीब 8 फीट की है. वहीं भगवान राम की ये प्रतिमा फिलहाल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

Advertisement
भगवान राम की प्रतिमा भगवान राम की प्रतिमा

हिमांशु मिश्रा

  • गाजियाबाद,
  • 01 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • मॉल में लगी भगवान राम की मूर्ति
  • लोगों के बीच बनी आकर्षण का केंद्र
  • आठ फीट की है भगवान राम की मूर्ति

दिवाली के मौके पर बाजारों की रौनक बढ़ गई है. लोग घरों से बाहर शॉपिंग के लिए भी निकल रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक मॉल में भगवान राम की प्रतिमा इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लोग इस मूर्ति के आगे तस्वीरें भी ले रहे हैं.

गाजियाबाद के पैसिफिक मॉल के अंदर भगवान राम की एक बड़ी प्रतिमा रखी गई है. ये प्रतिमा करीब 8 फीट की है. वहीं भगवान राम की ये प्रतिमा फिलहाल आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लोग इस प्रतिमा के आगे फोटो और सेल्फी लेते हुए भी नजर आए. इस प्रतिमा के आस-पास लाइटिंग की गई है. साथ ही इस प्रतिमा को मॉल में इस तरह से बीच में रखा गया है कि वो मॉल के हर हिस्से से नजर आए.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

मॉल प्रशासन का कहना है उनकी कोशिश है कि लोग अच्छा महसूस करें. इसलिए प्रशासन ने ये मूर्ति रखवाई है. मॉल के मैनेजर ने बताया कि वे हर बार त्योहारों से पहले कोई थीम लेकर चलते हैं. इस बार दशहरा से दिवाली तक के लिए भगवान राम की मूर्ति रखी गई है. वहीं क्रिसमस से पहले कई बार क्रिसमस ट्री भी सजाई जाती है.

सकारात्मक ऊर्जा

उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही मॉल बंद थे. उसके बाद जब पांच महीने बाद मॉल खुले तो लोग बेहद कम संख्या में आ रहे थे. इसलिए मॉल प्रशासन की कोशिश है कि जो लोग मॉल में आए, उन्हें एक सकारात्मक ऊर्जा मिले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement