गाजियाबाद हादसाः CM योगी ने जताया दुख, तत्काल मांगी जांच रिपोर्ट

गाजियाबाद की मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी आग की घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की मृत्यु पर शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 05 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

  • मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लगने से 7 लोगों की मौत
  • घायल अस्पताल में भर्ती, कई की हालत गंभीर

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में रविवार शाम मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लग गई और इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए आज ही जांच रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

मोमबत्ती फैक्ट्री में भीषण आग लगने की घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसमें मोमबत्ती बनाने का काम किया जाता है. आग लगने के दौरान फैक्ट्री में कितने लोग थे, अभी ये साफ नहीं हो पाया है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती के कारखाने में आग लगने की घटना में लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- गाजियाबादः मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई झुलसे

साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मौके पर पहुंचकर घटना में घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने घटनास्थल की जांच कर रिपोर्ट आज ही पेश करने का निर्देश भी दिया है. गौतम बुद्ध नगर के बीजेपी सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने भी हादसे पर दुख जताया.

इसे भी पढ़ें --- गाजियाबाद में बाप-बेटी की बेरहमी से हत्या, अनजान शख्स ने रेता गला

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement