ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मैनेजर गौरव बंसल पर भ्रष्टाचार के आरोप, हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश शासन ने भ्रष्टाचार के आरोप में गौरव बंसल को सस्पेंड कर दिया है. उन पर अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो

भूपेन्द्र चौधरी

  • लखनऊ,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • करीबियों को फायदा पहुंचाने का आरोप
  • भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई

उत्तर प्रदेश शासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप झेल रहे नोएडा प्राधिकरण बनाने के पद पर तैनात गौरव बंसल को सस्पेंड कर दिया है. गौरव बंसल पर आरोप है कि तत्कालीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पद पर तैनात रहते हुए 6% आबादी वाले दूसरों के प्लाट निरस्त कर भ्रष्टाचार करते हुए अपने करीबियों को फायदा पहुंचा.

करीबियों को फायदा पहुंचाने का आरोप
दरअसल 6% आबादी वाले प्लाट निरस्त होने के बाद आवंटियों ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मैनेजर गौरव बंसल ने जानबूझकर आवंटियों के आवंटन निरस्त कर अपने करीबियों को फायदा पहुंचाया है.

Advertisement

आवंटियों ने गौरव बंसल के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ और शासन को शिकायत दर्ज कराया था. जिसके जांच के बाद शासन ने फिलहाल नोएडा ऑथोरिटी में प्रबंधक के पद पर तैनात गौरव बंसल को सस्पेंड कर दिया.

भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई
शासन ने निलंबन पत्र में कहा है कि जांच के बाद ये समझ में आता है कि तत्कालीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में तैनात गौरव बंसल ने आवंटियों के आवंटन निरस्त करने का कृत्य जानबूझकर अपने नजदीकियों को फायदा पहुंचाने की नियत से किया है.

आरोपी का ये काम दायित्व के निर्वाहन में घोर, कदाचार और भ्रष्टाचार का प्रतीक है. ये कृत्य उत्तप्रदेश सरकारी सेवा कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का उल्लंघन है. इसलिए प्रबंधक गौरव बंसल को सस्पेंड किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement