नोएडा के मेट्रो अस्पताल में भीषण आग, शीशा तोड़ कर निकाले गए मरीज

Fire at Metro Hospital Noida  उत्तर प्रदेश के नोएडा के मेट्रो अस्पताल में गुरुवार दोपहर आग लग गई. मेट्रो अस्पताल नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित है. आग लगने की घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच इस पर काबू पाया.

Advertisement
Fire at Metro Hospital Noida Fire at Metro Hospital Noida

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

नोएडा के मेट्रो अस्पताल में गुरुवार दोपहर भीषण आग लग गई. ये अस्पताल नोएडा के सेक्टर 12 में स्थित है. आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. आग लगने के बाद आनन-फानन में अस्पताल के शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. जिस दौरान आग लगी तब दो दर्जन से अधिक मरीज अस्पताल में फंसे थे. हालांकि, उन्हें बाद में बाहर निकाल लिया गया. आग किस वजह से लगी है कि अभी इसका पता नहीं लग पाया है. सबसे पहले आग ICU में लगी थी.

Advertisement

अस्पताल में लगी आग इतनी भीषण थी कि लोगों को खिड़कियों के कांच तोड़कर रस्सी बाहर लटकाकर बाहर निकाला गया. अस्पताल में करीब 20 से अधिक लोग फंसे हुए थे, जिनमें इमरजेंसी और आईसीयू में भर्ती मरीज भी शामिल थे. घटना के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों को अब सेक्टर 11 में शिफ्ट किया गया है. सेक्टर 11 में मेट्रो अस्पताल की ब्रांच भी है.

वहां मौजूद चश्मदीदों की मानें को आग लगने के बाद अस्पताल में मौजूद आग बुझाने के यंत्र काम नहीं कर रहे थे. ऐसे में अस्पताल के प्रशासन पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े होते हैं. अस्पताल में इतना धुआं है कि मरीजों को भी सांस लेने में बेहद मुश्किल हो रही थी.

नोएडा के फायर ऑफिसर अरुणवीर सिंह का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है, फंसे हुए सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ अस्पताल में धुआं भरा हुआ है. उनका दावा है कि करीब 3 दर्जन लोगों को निकाला गया है, हालांकि अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. घटना के दौरान कोई भी मरीज घायल नहीं हुआ है.

Advertisement

आपको बता दें कि मेट्रो अस्पताल शहर के बड़े अस्पतालों में शुमार है. नोएडा मेट्रो हॉस्पिटल में 317 बेड हैं और इसके दो यूनिट हैं. 110 बेड हार्ट इंस्टिट्यूट के 207 बेड मेट्रो मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के हैं. इसकी शुरुआत 1997 में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement