ताजमहल के पास नहीं जा पाएगी ‘बीस्ट’, इलेक्ट्रिक व्हीकल की सवारी करेंगे ट्रंप-मेलानिया

डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के लिए अहमदाबाद और आगरा में जोर शोर से तैयारियां हो रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा में करीब 45 मिनट के लिए रुकेंगे, इस दौरान उनकी सुरक्षा के लिए यूपी सरकार ने बड़ी तैयारी की है.

Advertisement
ताजमहल के आसपास है कड़ी सुरक्षा (फोटो: PTI) ताजमहल के आसपास है कड़ी सुरक्षा (फोटो: PTI)

मिलन शर्मा

  • आगरा,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

  • 24 फरवरी को आगरा पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप
  • पत्नी के साथ ताजमहल का करेंगे दीदार
  • ताजमहल के पास नहीं जा पाएगी द बीस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को जब भारत दौरे पर पहुंचेंगे तो अहमदाबाद के बाद वो सीधे आगरा के लिए रवाना होंगे. आगरा में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे. यहां ट्रंप के दौरे की तैयारियां चल रही हैं, इस बीच उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने ट्रंप की सुरक्षा टीम को सूचित किया है कि उनका व्हीकल ताजमहल के पास नहीं जा पाएगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस से कहा है कि ताजमहल के पास जाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी कार ‘द बीस्ट’ का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. कार के बजाय डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप किसी ई-व्हीकल से वहां पर जा पाएंगे. इन ई-व्हीकल के बारे में US सीक्रेट सर्विस को जानकारी दी गई है और उन्हें जांचा भी जा चुका है.

क्यों नहीं जा पाएगी कार?

यूपी प्रशासन ने इसके पीछे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, किसी भी ऐतिहासिक स्मारक के 500 मीटर के दायरे में कोई वाहन नहीं जा सकता है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि प्रदूषण से स्मारक को नुकसान ना पहुंचे. इसी आदेश का हवाला देकर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने अमेरिकी सीक्रेट सर्विस को गाड़ी ना ले जाने की सूचना दी.

Advertisement

इसे पढ़ें: ટ્રમ્પ આવે છે! अहमदाबाद में कैसे होगा डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत, AMC ने ट्वीट किया ट्रेलर

खास है ट्रंप की द बीस्ट

दुनिया की सबसे ताकतवर शख्सियत डोनाल्ड ट्रंप की आधिकारिक गाड़ी ‘द बीस्ट’ कोई आम कार नहीं है. इस कार का नाम आर्मर्ड लिमोजीन है, जिसे 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल किया गया था. इसे द बीस्ट भी कहा जाता है. इस गाड़ी पर गोली, बम या रॉकेट किसी का भी असर नहीं होता है. इसके अलावा आग का भी इस गाड़ी पर कोई असर नहीं पड़ सकता है.

ये है दुनिया के सबसे ताकतवर नेता की कार, जानिये गाड़ी के अंदर के सीक्रेट

योगी ने लिया था सुरक्षा का जायजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों आगरा जाकर सुरक्षा का जायजा लिया था और डोनाल्ड ट्रंप के आगमन की तैयारियों को देखा था. डोनाल्ड ट्रंप जब आगरा पहुंचेंगे तो पूरे रास्ते उनका स्वागत किया जाएगा, हजारों लोग इस दौरान सड़क किनारे खड़े रहेंगे. ताजमहल के आसपास ट्रंप की सुरक्षा में 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement